Monday, November 10, 2025
Homeउत्तराखण्डअंकिता हत्याकांड के बाद जागी पुलिस, प्रदेश में 5,496 होटल और रिजॉर्ट...

अंकिता हत्याकांड के बाद जागी पुलिस, प्रदेश में 5,496 होटल और रिजॉर्ट का किया सत्यापन

अंकिता हत्याकांड के बाद प्रदेशभर में होटल, रिजॉर्ट एवं होम स्टे के सत्पापन अभियान के दौरान पुलिस ने 5,496 होटल, रिजॉर्ट एवं होम स्टे का सत्यापन किया। इस दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर 612 का पुलिस एक्ट व आबकारी एक्ट में कार्रवाई की गई। इसके अलावा 23 होटल, होम स्टे और रिजॉर्ट को सील किया गया। अंकिता हत्याकांड के बाद पौड़ी जिले में स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट के चर्चा में आने के बाद प्रदेश भर के होटल, रिजॉर्ट के जांच की मांग उठी थी। इसके बाद डीजीपी अशोक कुमार ने सभी जिलों के पुलिस को उनके यहां मौजूद सभी होटल, रिजॉर्ट और होम स्टे का सत्यापन कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एडीजी वी मुरुगेशन ने कहा कि डीजीपी के निर्देश के बाद चले सत्यापन अभियान के दौरान 13 जिलों में स्थित 5,496 होटल, रिजॉर्ट एवं होम स्टे का सत्यापन किया। इनमें से 612 पर पुलिस एक्ट, आबकारी एक्ट अन्य अनियमितताओं पर चालान आदि की कार्रवाई की गई, जबकि 23 होटल, होम स्टे और रिजॉर्ट को सील किया गया। कहा कि सभी जनपद प्रभारियों को समय-समय पर सत्यापन की कार्रवाई कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments