Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डपूर्व सैनिकों ने कैंटीन, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था का उठाया मुद्दा

पूर्व सैनिकों ने कैंटीन, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था का उठाया मुद्दा

रुद्रपुर। उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग के सदस्यों ने जिले की कार्यकारिणी के तीन साल पूरे होने पर चुनाव कराने के संबंध में चर्चा की। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने जिले में कैंटीन खोलने की मांग करते हुए बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था का मुद्दा भी उठाया। तय किया गया कि ब्लॉक स्तर पर चर्चा के बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग सदस्यों की बैठक बृहस्पतिवार को सैनिक कल्याण आश्रम भवन में हुई। काशीपुर से पहुंचे सेवानिवृत्त कैप्टन वचन सिंह नेगी ने कहा कि आपसी एकता का होना जरूरी है। सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर केएस रौतेला ने कहा कि जिले में कैंटीन खोली जानी चाहिए। सेवानिवृत्त कैप्टन रेवाधर भट्ट ने ईसीएचएस में दंत रोग चिकित्सक के नहीं होने का मुद्दा उठाया। जसपुर से पहुंचे सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर हरपाल सिंह ने कहा कि 70 प्रतिशत पूर्व सैनिकों के पास ईसीएचएस कार्ड नहीं है। इस दौरान सभी ब्लॉक में सैनिक मिलन केंद्र बनाने की मांग भी की। वहां महासचिव गिरधर सिंह चौहान, पूर्व कर्नल हरजीत सिंह, सैनिक परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सेवानिवृत्त कर्नल आरपी सिंह, जिलाध्यक्ष खड़ग सिंह कार्की, बीएस नेगी, एनडी जोशी, एमसी जोशी, संतोष कुमार, राम सिंह, बीडी पांडे, टीएस नेगी, जगमोहन सिंह, दीवान सिंह, कमान सिंह, देवी दत्त उपाध्याय, देवेंद्र सिंह कोरंगा आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments