Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डबंद मिली बायोमेट्रिक मशीन, कर्मचारी नदारद

बंद मिली बायोमेट्रिक मशीन, कर्मचारी नदारद

हल्द्वानी। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड कार्यालय नैनीताल रोड पर छापा मारा। इस दौरान 10 कर्मचारी बिना छुट्टी लिए अनुपस्थित पाए गए। बायोमेट्रिक मशीन भी खराब मिली। जांच में पता चला कि 148 लोगों ने दो महीने से बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। उन्हें कनेक्शन नहीं दिया गया। इस पर कुमाऊं कमिश्नर ने अधिशासी अभियंता को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही चीफ इंजीनियर से स्पष्टीकरण मांगा है। शुक्रवार को कुमाऊं आयुक्त सरकारी कार्यालयों का हाल जानने निकले। उन्होंने सबसे पहले विद्युत विभाग के कार्यालय में छापा मारा। यहां 16 कर्मचारी कार्यरत हैं, इसमें से 10 अनुपस्थित पाए गए। अधिशासी अभियंता बीएम भट्ट भी कार्यालय में नहीं थे। कमिश्नर ने इन्हें मौके पर बुलाया। कमिश्नर ने अधिशासी अभियंता से बायोमेट्रिक हाजिरी मांगी तो पता चला कि बायोमेट्रिक मशीन लंबे समय से खराब है। इसके बाद उपस्थित रजिस्टर चैक किया गया। उपस्थित रजिस्टर में सिर्फ छह कर्मचारियों ने हस्ताक्षर किए थे। अन्य कर्मचारियों को अनुपस्थित भी नहीं दिखाया गया था।
इसके बाद आयुक्त ने बिजली कनेक्शन की फाइल की जांच की। पता चला कि 148 लोगों ने बिजली कनेक्शन के लिए करीब दो महीने से आवेदन किया है। अभी तक उन्हें कनेक्शन नहीं दिए गए हैं। इस पर आयुक्त ने अधिशासी अभियंता को फटकार लगाते हुए कहा कि जब 15 दिन में बिजली कनेक्शन देने का नियम है तो इन्हें कनेक्शन क्यों नहीं दिए गए। अधिशासी अभियंता इसका संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। कुमाऊं आयुक्त रावत ने बताया कि खामियां मिलने, कर्मचारियों के अनुपस्थित मिलने, लोगों को समय से बिजली कनेक्शन नहीं देने पर चीफ इंजीनियर से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
13 बीघा बिजलीघर से हो रही है दो करोड़ की विद्युत चोरी
हल्द्वानी। अधिशासी अभियंता ने बताया कि उनके डिवीजन में 54 हजार बिजली के कनेक्शन हैं। कहा कि 13 बीघा बनभूलपुरा बिजली घर से निकलने वाली बिजली लाइनों से करीब दो करोड़ रुपये की बिजली चोरी हो रही है। इस पर कुमाऊं कमिश्नर ने छापे मारने के निर्देश दिए।
सरस मार्केट के शौचालय में लगा था ताला
हल्द्वानी। उसके बाद कमिश्नर दीपक रावत सरस मार्केट पहुंचे। यहां उन्होंने शौचालय का निरीक्षण किया तो वहां ताला लगा था। इस पर सफाईकर्मी ने बताया कि यहां संचालित बीकारनेवाला रेस्टोरेंट वालों ने सीवर लाइन के ऊपर ट्रांसफार्मर लगवा दिया है। इससे सीवर लाइन चोक हो गई है। इस कारण शौचालय बंद है। इस पर उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद आयुक्त ने पार्किंग में लंबे समय से खड़ी गाड़ियों को हटाने के निर्देश दिए। आयुक्त रावत ने बताया कि बीकानेरवाला ने किराये से अधिक जगह कब्जा किया हुआ है। इस पर एमडी कुमाऊं विकास निगम को इसे हटाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ट्रांसफार्मर को दूसरी जगह शिफ्ट कराकर सीवर खोलने के निर्देश दिए गए हैं। कुमाऊं कमिश्नर ने चटवाल चिकन कार्नर का निरीक्षण किया तो वहां अतिक्रमण पाया गया। इस पर कमिश्नर ने नाराजगी जताते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को शीघ्र अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, अधीक्षण अभियंता जलसंस्थान विशाल सक्सेना, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments