Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डछह हजार के विवाद में अमन को मारी गई थी गोली

छह हजार के विवाद में अमन को मारी गई थी गोली

रुद्रपुर। खेड़ा में नाबालिग को गोली मारने के मामले में पुलिस ने एक किशोर व उसके भाई को गिरफ्तार किया है। छह हजार रुपये के लेनदेन में कक्षा नौ के छात्र ने अपने भाई के साथ मिलकर नाबालिग को गोली मारी थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचा व घटना के दौरान उपयोग हुई बाइक सीज कर दी है। पुलिस को मौके से अब तक फायर का खोखा नहीं मिला है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया है। खेड़ा में सरकारी स्कूल के पास हुई फायरिंग में गंगापुर रोड निवासी आठवीं कक्षा के छात्र अमन (15) के हाथ में गोली लग गई थी। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने पुलिस कार्यालय में पत्रकार वार्ता में बताया कि अमन के पिता रामरतन की तहरीर पर केस दर्ज करने के बाद सोमवार को खेड़ा निवासी पंकज (21) और उसके 16 वर्षीय भाई को मोदी मैदान के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी सिटी ने बताया कि अमन और पंकज के नाबालिग भाई का छह हजार रुपये का लेन-देन था। इसी के विवाद में पंकज के भाई ने 315 बोर के तमंचे से अमन पर फायर कर दिया था। एसपी सिटी का कहना है कि पंकज के नाबालिग भाई को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा रहा है जबकि पंकज को कोर्ट के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
जिस तमंचे के साथ रील बनाई उसी से किया फायर
रुद्रपुर। पंकज के नाबालिग भाई और अमन ने हाथ में तमंचा लेकर एक वीडियो रील बनाई थी। वीडियो अमन के कुछ और दोस्तों के पास पहुंच गई थी। पुलिस ने बताया कि वह दोस्त अमन और पंकज के नाबालिग भाई को रील वायरल करने की धमकी दे रहे थे। बदले में वह दोस्त अमन और पंकज के भाई से 12,000 रुपये मांग रहे थे। इस दौरान पंकज के भाई ने उन दोस्तों को 4,000 रुपये नकद व 18,00 की कीमत की शराब की एक बोतल दी थी जबकि इसमें 6,000 रुपये अमन को भी देने थे लेकिन अमन अपने हिस्से के छह हजार रुपये नहीं दे रहा था। इसी के चलते रविवार को पंकज अपने भाई के साथ मिलकर अमन को उसके घर लेने गया था। इसके बाद खेड़ा के सरकारी स्कूल के पास पंकज के भाई ने अमन पर फायर झोंक दिया।
2200 रुपये में ऑटो ड्राइवर से खरीदा था तमंचा
रुद्रपुर। पंकज के नाबालिग भाई ने करीब एक माह पहले शहर के रहने वाले ऑटो ड्राइवर से 2200 रुपये में तमंचा खरीदा था। पुलिस ने बताया कि ऑटो ड्राइवर का नाम सामने आ गया है। उसके घर दबिश दी गई लेकिन वह फरार है। एसपी सिटी मनोज कत्याल का कहना है कि जल्द ही ऑटो ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
कहानी बदलने का किया था प्रयास
रुद्रपुर। जब पुलिस ने आरोपी पंकज को पकड़कर तमंचे के बारे पूछताछ की तो उसने कहानी बदलने का प्रयास किया और बताया कि तमंचा उसे 15 एकड़ के खेत पर पड़ा हुआ मिला था। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच्चाई उगल दी।
ध्यानपूर्वक सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें : एसपी सिटी
रुद्रपुर। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल ध्यानपूर्वक करें। सोशल मीडिया पर कोई भी विवादित पोस्ट न करें। यदि सोशल मीडिया में पोस्ट करने के नाम पर कोई ब्लैकमेल करता है तो पुलिस को उसकी जानकारी दें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments