Friday, November 29, 2024
Homeउत्तराखण्डमहंगी फीस, परीक्षा केंद्र 70 किमी दूर, स्कूल से नाम कटवाना मजबूरी

महंगी फीस, परीक्षा केंद्र 70 किमी दूर, स्कूल से नाम कटवाना मजबूरी

मानिला (अल्मोड़ा)। अधिक फीस और परीक्षा केंद्र की दूरी से परेशान छात्र अटल उत्कृष्ट विद्यालय क्वैराला को छोड़ अन्य स्कूलों की ओर रुख करने के लिए मजबूर हैं। इंटर के तीन छात्रों ने स्कूल से नाम कटवा लिया है जबकि कई अन्य ऐसा करने का मन बना रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि शिक्षा विभाग अभी तक छात्रों और अभिभावकों की इस परेशानी से अनजान है। नई शिक्षा नीति के तहत बनाए गए अटल उत्कृष्ट स्कूलों में पहली बार सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा होगी। पूर्व में उत्तराखंड बोर्ड से संचालित इन स्कूलों में हाईस्कूल का परीक्षा शुल्क 200 रुपये प्रति छात्र और इंटर में 350 रुपये था। सीबीएसई पैटर्न के चलते इन छात्रों से 2100 से 2400 रुपये तक परीक्षा शुल्क लिया जा रहा है। निर्धन छात्रों के लिए इतनी अधिक फीस भर पाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में वे नाम कटवाकर शिक्षा सत्र के अंतिम चरण में अन्य स्कूलों का रुख कर रहे हैं।
70 किमी दूर हो सकता है परीक्षा केंद्र
मानिला। सीबीएसई ने अब तक परीक्षा केंद्र घोषित नहीं किए हैं। लेकिन, अटल उत्कृष्ट विद्यालय क्वैराला के छात्रों के लिए राजीव नवोदय विद्यालय चौनलिया परीक्षा केंद्र बनाए जाने की प्रबल संभावना है। यह स्कूल 70 किमी दूर है। परीक्षा के लिए इतनी लंबी दूरी भी छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों को परेशान कर रही है।
अभिभावकों ने भेजा शिक्षा मंत्री को ज्ञापन
मानिला। परीक्षा शुल्क कम करने के साथ ही अटल उत्कृष्ट विद्यालय क्वैराला को परीक्षा केंद्र बनाए जाने की मांग पर छात्रों व अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा है। एसएमसी अध्यक्ष चंद्र शेखर मनराल और प्रधान प्रकाश पंत ने कहा कि निर्धन छात्रों व उनके अभिभावकों के लिए इतनी महंगी फीस भर पाना मुश्किल है।
बोले छात्र
फीस न भर पाने से स्कूल से नाम कटवाया है। परीक्षा देने भी कई किमी दूर जाना पड़ेगा। – चेतन सिंह
परीक्षा शुल्क नहीं भर पा रहे हैं। मजबूरन नाम कटवाकर अन्य स्कूलों का रुख करना पड़ा है। – विवेक सिंह
मुझे नहीं पता
अभी तक सीबीएसई ने परीक्षा केंद्र घोषित नहीं किए हैं। अटल उत्कृष्ट विद्यालय क्वैराला के छात्रों में परीक्षा केंद्र दूर होने का डर है। छात्रों के नाम कटवाने की जानकारी फिलहाल मुझे नहीं है। – हरेंद्र शाह, बीईओ, सल्ट।
अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में सीबीएसई के तहत बोर्ड परीक्षा होगी। केंद्र सरकार ने ही परीक्षा शुल्क तय किया है। सीबीएसई से मिले दिशा-निर्देशों के अनुसार परीक्षा शुल्क लिया जा रहा है। – सत्यनारायण, सीईओ, अल्मोड़ा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments