Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डहल्द्वानी, रामनगर और कोटाबाग में रिचार्ज साफ्ट बढ़ाएंगे जलस्तर

हल्द्वानी, रामनगर और कोटाबाग में रिचार्ज साफ्ट बढ़ाएंगे जलस्तर

भीमताल (नैनीताल)। पानी का गिरता भू जलस्तर चिंता का सबब बनता जा रहा है। इससे भविष्य में गंभीर पेयजल संकट पैदा होने के आसार हैं। इसे देखते हुए बारिश का पानी संरक्षित करने के लिए जिला प्रशासन ने हल्द्वानी, रामनगर और कोटाबाग में 23 रिचार्ज साफ्ट बनाने का निर्माण काम शुरू कर दिया है। लघु सिंचाई विभाग की ओर से बनाए जा रहे रिचार्ज साफ्ट से बरसात के पानी को संरक्षित कर भू जलस्तर को बढ़ाया जाएगा। रिचार्ज साफ्ट के लिए डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने जिला योजना से 67.22 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है।
यहां बनेगे रिचार्ज साफ्ट
हल्द्वानी विकासखंड के ग्राम पदमपुर देवलिया, हल्द्वानी ब्लॉक परिसर, बकुलिया किशनपुर सकुलिया, किशनपुर सकुलिया, इंदिरा आवास कालोनी पार्क बमेठा बंगर केशव हल्दूचौड़, प्रेमपुर लोशज्ञानी, मल्ला पचौनिया लाखनमंडी हल्द्वानी, हरिपुरर्णानंद, राइंका मोतीनगर, प्राथमिक विद्यालय प्रेमपुर लोशज्ञानी, लामाचौड़।
कोटाबाग विकासखंड के ग्राम पंचायत गैबुआ, ग्राम पंचायत कमोला, ग्राम पंचायत पूरनपुर
रामनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत मालधनचौड़, राजकीय आईआईटी मालधनचौड़,
राइंका मालधनचौड़, ग्राम पंचायत चंद्रनगर, ग्राम पंचायत गौतमनगर रामनगर।
एक रिचार्ज साफ्ट में 52 लाख लीटर पानी होगा संरक्षित
लघु सिंचाई विभाग की ओर से बनाए जा रहे एक रिचार्ज साफ्ट में 52 लाख लीटर पानी रिचार्ज हो सकेगा। विभाग की ओर से 50 से 55 मीटर तक बोरिंग कर पाइप डाले जाएंगे। पानी साफ करने के लिए फिल्टर मीडिया लगाए जाएंगे।
कोट
हल्द्वानी, कोटाबाग और रामनगर में रिचार्ज साफ्ट के बनने से बरसात के पानी को संरक्षित करने के साथ पानी की समस्या को कम किया जा सकेगा। लघु सिंचाई विभाग की ओर से रिचार्ज साफ्ट बनाने का काम शुरू किया गया है। – डॉ संदीप तिवारी, सीडीओ
कोट
तीन विकासखंडों में पानी की समस्या को हल करने के लिए रिचार्ज साफ्ट के माध्यम से बरसात के पानी को संरक्षित किया जाएगा। इससे गर्मी में लोगों को पेयजल किल्लत से निजात मिलेगी। – जीडी सिंह, ईई लघु सिंचाई विभाग

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments