Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्डबहरीन में फंसा नानकमत्ता से पौलेंड नौकरी करने गया युवक, एजेंट ने...

बहरीन में फंसा नानकमत्ता से पौलेंड नौकरी करने गया युवक, एजेंट ने छीना पासपोर्ट

पोलैंड में नौकरी करने के नाम पर बहरीन गया युवक वहां फंस गया। बहरीन में एजेंट ने युवक का पासपोर्ट छीन लिया और अब देश वापसी करने में युवक को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। युवक को विदेश भेजने वाले लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इधर युवक के पिता ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर बेटे की सलामती की गुहार लगाई है। इस्लामनगर नानकमत्ता निवासी चांद सिंह ने एसएसपी कार्यालय में दिए पत्र में बताया कि उसका बेटा गुरजिंदर सिंह (22) है। जनवरी में चांद सिंह के पड़ोस में रहने वाले दो भाइयों ने बताया कि वे लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने का काम करते हैं। इस पर चांद ने भी अपने बेटे गुरजिंदर को विदेश भेजने की बात की। आरोपी भाइयों ने गुरजिंदर को पोलैंड में नौकरी दिलाने की बात कही और इसका खर्च 3,80,000 रुपये बताया।
इससे सहमत होकर चांद ने अगस्त में दो लाख नकद दे दिए जबकि 99,000 रुपये बैंक में ट्रांसफर किए। आरोपी भाइयों ने बताया कि गुरजिंदर पहले बहरीन जाएगा और वहां से आजाद वीजा के जरिये पोलैंड जाएगा।22 सितंबर को गुरजिंदर बहरीन के लिए रवाना हो गया। एक माह बीतने के बाद भी गुरजिंदर बहरीन में ही रह रहा है और पोलैंड नहीं जा पाया। फोन के जरिये गुरजिंदर ने अपने पिता को बताया कि वहां वह एक एजेंट के पास रह रहा है और एजेंट ने उसका पासपोर्ट छीन लिया है। चांद का कहना है कि वहां गुरजिंदर को भूखे मरने की नौबत आ गई है। जब चांद सिंह ने इस्लामनगर निवासी दोनो भाइयों को यह बात बताया तो दोनों भाइयों ने गुरजिंदर को वहां मरवाने की धमकी दे दी। इसके अलावा गुरजिंदर को जेल भिजवाने की बात भी कह रहे हैं। चांद सिंह ने आरोप लगाया कि उनके गांव में रहने वाले दोनों भाई विदेश भेजने के नाम पर कई लोगों से धोखाधड़ी कर चुके हैं। इधर एसएसपी कार्यालय में मौजूद अधिकारियों ने गुरजिंदर से फोन पर बात की और उसे भारतीय दूतावास जाने की सलाह दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments