Tuesday, January 20, 2026
Homeउत्तराखण्डप्रदेश को खेल के क्षेत्र में केंद्र की बड़ी सौगात, स्पोर्ट्स कॉलेज...

प्रदेश को खेल के क्षेत्र में केंद्र की बड़ी सौगात, स्पोर्ट्स कॉलेज को केआईएससीई के रूप में मंजूरी

उत्तराखंड को खेल के क्षेत्र में केंद्र सरकार से बड़ी सौगात मिली है। खेल मंत्रालय ने उत्तराखंड में केआईएससीई (खेलों इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) के रूप में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज को मंजूरी दे दी है। खेलों इंडिया की कार्यकारी निदेशक राधिका की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। खेल मंत्रालय की ओर से ओलंपिक में भारत की उत्कृष्टता को बढ़ाने के लिए विभिन्न राज्यों में खेलों इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जा रही है। योजना के तहत उत्तराखंड में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज को केआईएससीई के रूप में मंजूरी मिली है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक कॉलेज में केंद्र की ओर से खेल विज्ञान केंद्र की स्थापना की जाएगी। यहां एथलेटिक्स, बैडमिंटन और बॉक्सिंग तीन खेलों के लिए केंद्र सरकार की ओर से सहयोग किया जाएगा। विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं मिलेंगी, विशेषज्ञ कोच, सहायक स्टाफ, उपकरण एवं बुनियादी ढांचे को खेलो इंडिया योजना के माध्यम से बढ़ाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments