Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डप्रदेश के 11 सम्भागों से 325 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

प्रदेश के 11 सम्भागों से 325 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

रुद्रपुर। अभ्युदय यूथ क्लब की ओर से एकल अभियान ग्राम स्वराज योजना के तहत रुद्रपुर स्टेडियम में दो दिवसीय उत्तराखंड संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। शुक्रवार से शुरू प्रतियोगिता में प्रदेश के 11 संभागों से 325 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी ने शुक्रवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन गांव-देहात की प्रतिभाओं को मंच देने का काम करते हैं। इसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों की ओर से निकाले गए मार्चपास्ट की सलामी ली और ध्वजारोहण कर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। खिलाड़ियों ने कबड्डी, लंबी कूद, ऊंची कूद, दौड़ स्पर्धाओं में दमखम दिखाया। समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने बताया कि अभ्युदय क्लब की इस प्रतियोगिता में सुदूरवर्ती गांवों में रहने वाले सात से 14 वर्ष तक के बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। यहां जीतने वाले बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। इस दौरान मेयर रामपाल सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक स्नेह पाल सिंह, अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार, अरविंद कनौजिया, दिनेश भारद्वाज, अमरनाथ जोशी, भास्कर दास, कुलवीर सिंह, फाल्गुनी सरकार, रामेश्वरी राणा आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments