Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डफुटबाल में बिना खेले बाजपुर और खटीमा ब्लॉक की टीमें रहीं प्रथम

फुटबाल में बिना खेले बाजपुर और खटीमा ब्लॉक की टीमें रहीं प्रथम

रुद्रपुर। जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के पांचवें दिन फुटबाल खेल में बिना खेले अंडर-14 और 17 आयु वर्ग की बालिका खिलाड़ियों पर धन वर्षा हुई। अन्य ब्लॉकों की टीमें नहीं आने पर अंडर-14 में बाजपुर और अंडर-17 में खटीमा ब्लॉक की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। रविवार को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंडर-14, 17 व 21 आयु वर्ग की बालिका खिलाड़ियों के ताइक्वांडो, वॉलीबाल व फुटबाल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। अंडर-14 वॉलीबाल में रुद्रपुर ने काशीपुर को हराया। इससे पहले रुद्रपुर ब्लॉक की टीम के खिलाड़ियों के कागजात नहीं मिलने पर उन्हें ऑफिशियल की ओर से बाहर किया जा रहा था। टीम लीडर के निवेदन करने पर खिलाड़ियों को मौका दिया गया। इससे कई घंटे मैच भी रुका रहा।
अंडर-17 में काशीपुर ने खटीमा को हराया। अंडर-21 ताइक्वांडो के 46 किलोग्राम भार वर्ग में रुद्रपुर की ज्योति प्रथम रहीं। 49 किलोग्राम भार वर्ग में गदरपुर की ऋतु यादव, 53 किलोग्राम में काशीपुर की ललिता पांडे, 57 किलोग्राम भार वर्ग में खटीमा की निकिता बोरा, 62 किलोग्राम भार वर्ग में काशीपुर की निकिता चौधरी, 67 किलोग्राम भार वर्ग में बाजपुर की रिया सामंत, 73 किलोग्राम भार वर्ग में खटीमा की तान्या सक्सेना प्रथम रहीं। इसी तरह 73 प्लस भार वर्ग में खटीमा की पूजा भट्ट विजयी रहीं। फुटबाल में काशीपुर ने खटीमा को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। वहां जिला युवा कल्याण अधिकारी वजाहत खान, संजीव बुधौरी, लक्ष्मण टाकुली, कमल सक्सेना, चिदम्बर जोशी, दिनेश कुमार, राकेश कुमार, प्रीति, अनामिका, मो. हसन खां, नीरज बिष्ट, प्रेमा बोरा, संतोष टम्टा आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments