Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्ड75 दिन में 21 हजार किमी का सफर तय करने वाले कपिल...

75 दिन में 21 हजार किमी का सफर तय करने वाले कपिल का हल्द्वानी में हुआ स्वागत

हल्द्वानी। 75 बाइकर्स के साथ 75 दिन में 21 हजार किमी से अधिक की दूरी सफलता पूर्वक तय करने वाले हल्द्वानी निवासी कपिल जंगपांगी के शुक्रवार को हल्द्वानी पहुंचने पर जोहारी शौका समाज और पैडलिंग ग्रुप ने स्वागत किया। 75 दिन में कपिल ने 29 राज्य सहित छह अंतरराष्ट्रीय सीमाओं तक का सफर बाइक से पूरा किया। युवा अवस्था में बाइक के प्रति शौक से कपिल के नया कीर्तिमान बनाने पर समाज के पदाधिकारियों ने अभिनंदन किया। शिव मंदिर भोटिया पड़ाव निवासी कपिल के गृह नगर पहुंचने पर शौका मिलन केंद्र में समाज के लोगों ने शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न देकर कपिल का स्वागत किया। करीब ढाई महीने पहले बाइक यात्रा को राष्ट्रपति, गृहमंत्री ने रवाना किया था। यात्रा पूरी होने के बाद सभी बाइकर्स का बीते दिनों दिल्ली में स्वागत भी हो चुका है। वक्ताओं ने उनसे आगे भी अपनी यात्रा जारी रखने का आह्वान किया। कपिल ने यात्रा के अनुभव बांटते हुए कहा कि लंबी यात्रा में दुखद पल भी आए जब एक बाइकर की मौत हो चुकी थी और छह-सात दुर्घटनाएं भी र्हुइं लेकिन हिम्मत रखते हुए कठिन यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा किया। इससे पहले कपिल कोरोनाकाल से पहले भी लेह लद्दाख की ढाई लाख किमी की बाइक यात्रा कर चुके हैं। इस अवसर पर कपिल की मां सेवानिवृत्त सहायक महाप्रबंधक रोडवेज इंद्रा जंगपांगी, शौका समाज के मुख्य संरक्षक गजेंद्र सिंह पांगती, संरक्षक देवेंद्र सिंह धर्मशक्तू, अध्यक्ष भूपेंद्र पांगती, महासचिव धीरेंद्र पांगती, नवीन टोलिया, कैलाश सिंह धर्मशक्तू, मल्ला जोहार विकास समिति अध्यक्ष श्रीराम सिंह, महिला संगठन अध्यक्ष बसंती टोलिया, डॉ. प्रहलाद मर्तोलिया, डॉ. नारायण पांगती के अलावा पैडलिंग ग्रुप हल्द्वानी के शैलेंद्र जोशी, सुनील कनवाल, महेंद्र जंगपांगी, गुरप्रीत, कुलदीप पांगती, लोकेश पांडे आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments