नहाने के दौरान एक व्यक्ति टौंस नदी में डूब गया। तहसील प्रशासन ने एसडीआरएफ के सहयोग से सर्च ऑपरेशन चलाकर शव को बरामद कर लिया। मौत से बूढ़ी दिवाली की खुशियां मातम में बदल गईं। कालसी तहसील अंतर्गत ग्राम टिमरा का निवासी मुन्ना दास (46) पुत्र सुखदास शुक्रवार की दोपहर अपने साथियों के साथ टौंस नदी में नहाने गया हुआ था। बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे वह नदी की तेज धारा में बह गया। साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की, परंतु वे सफल नहीं हुए। कुछ दूर बहने के बाद मृतक मुन्ना दास भंवर में फंस गया, जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई। साथियों ने इसकी जानकारी तहसील प्रशासन को दी।
सूचना पर नायब तहसीलदार कालसी प्रेम सिंह, राजस्व निरीक्षक राजेंद्र लाल, रतिराम, मोतीलाल जिनाटा, साधु सिंह एसडीआरएफ के जवानों को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। यहां पहुंचने के लिए रेस्क्यू दल में शामिल लोगों को पांच किमी की दूरी नापनी पड़ी। घटना स्थल पर पहुंच कर एसडीआएफ के जवानों ने हवलदार सुरेश तोमर की अगुवाई में नदी में ड्राइव लगाई। करीब 20 मिनट तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद शव को बरामद कर लिया गया। मृतक मुन्ना दास गांव में ही काश्तकारी का कार्य करता था। उसकी मौत से त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं। नायब तहसीलदार प्रेम सिंह ने बताया कि शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।
नहाने के दौरान टौंस नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत
RELATED ARTICLES