Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डखुनौली के हरज्यू मंदिर में वैसी का शुभारंभ

खुनौली के हरज्यू मंदिर में वैसी का शुभारंभ

बागेश्वर। खुनौली ग्राम पंचायत के हरज्यू मंदिर में वैसी का शुभारंभ हो गया है। सोमवार को ढोल नगाड़ों के साथ कुल देवता हरज्यू के जयकारे लगाते हुए मंदिर पहुंचे ग्रामीणों विधि विधान से पूजा अर्चना की। अगले 10 दिनों तक मंदिर में वैसी की धूम मचेगी। रात्रि में भजन संध्या, झोड़ा चांचरी के साथ नौबत पूजा की जाएगी। देव डांगरों का अवतरण होगा। मंदिर कमेटी ने अलाव की व्यवस्था भी की है। शुभारंभ के दौरान मंदिर में ग्राम प्रधान नवीन कांडपाल, पुजारी गणेश कांडपाल, नंदाबल्लभ शर्मा, राजू कांडपाल, किशन बचखेती, भास्कर पांडे, देवीदत्त कांडपाल आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments