नानकमत्ता/खटीमा। अनियंत्रित हुई कार को बचाने के चक्कर में प्राइवेट बस सड़क पर तिरछी हो गई। इसी बीच सामने से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। कार भी सड़क किनारे झाड़ियों में जा घुसी। हादसे में बस के दरवाजे पर खड़ी नवविवाहिता की टायर से कुचलने से मौत हो गई। सात यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बृहस्पतिवार को किच्छा-खटीमा यूनियन की प्राइवेट बस खटीमा से किच्छा जा रही थी। विडोरा मझोला से आगे अचानक एक कार के चालक के नियंत्रण खो देने से कार बस के सामने आ गई। बस चालक के कार को बचाने के प्रयास में लगाए गए इमरजेंसी ब्रेक से बस सड़क पर तिरछी हो गई। इस बीच सितारगंज की ओर से सीमेंट लदे ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के परखचे उड़ गए।
हादसे में मुस्कान (18) पत्नी फैजान निवासी नैनी जागीर बहेड़ी (यूपी) हाल निवासी ड्यिूढ़ी मोड़ की मौत हो गई। वह बस के दरवाजे के पास ही खड़ी थी। छिटककर सड़क पर जा गिरी और बस के टायर के नीचे आ गई और कुचलने से उसकी मौत हो गई। बस में सवार उसकी बहन सानिया (14) गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटनाग्रस्त बस में 18 यात्रियों के होने की बात कही जा रही है। हादसे के बाद बस, ट्रक और कार का चालक मौके से फरार हो गए। एसडीएम सितारगंज तुषार सैनी, थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव, सितारगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास के लोगों राहगीरों की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी सितारगंज और उप जिला चिकित्सालय खटीमा भिजवाया। सीओ खटीमा वीर सिंह, एआरटीओ बीके सिंह ने भी थाने पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों का निरीक्षण किया। हादसे के बाद तीनों वाहनों के चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
मुस्कान का तीन महीने पहले हुआ था निकाह
खटीमा। मृतक मुस्कान के पांच भाई और तीन बहनें है। मुस्कान बहनों दूसरे नंबर की है। भाई आमिर अली ने बताया कि तीन महीने पहले ही मुस्कान का निकाह बिलासपुर के सिरसखेड़ा गांव निवासी फैजान से हुआ था। इन दिनों वह मायके में रह रही थी। आमिर ने बताया कि उनका परिवार मेलों में सोफा कवर और अन्य सामान की दुकान लगाता है। वर्तमान में चीकाघाट मेले में उन्होंने दुकान लगाई है और नानकमत्ता ड्यिूढ़ी मोड़ कल्याणपुर में किराये पर रह रहे हैं। बृहस्पतिवार को मुस्कान और उसकी बहन सानिया कल्याणपुर से चीकाघाट के लिए बैठे थे। संवाद
घायल यात्री
सानिया पुत्री इकरार (14) निवासी ड्यिूढ़ी मोड़
रहमान पुत्र मोहर्रम अली (25) निवासी सिसैया खटीमा
सूरजमुखी पत्नी राम धारी (80) मझोला पीलीभीत
शिव प्रसाद पुत्र रामधारी सिसैया, झनकईया, थाना खटीमा
रश्मि राणा (22) पुत्री बलवीर सिंह निवासी जनपद नानकमत्ता
अमित ओली (30) पुत्र दिनेश चंद्र ओली निवासी खटीमा
तौफीक अहमद (30) पुत्र वाहिद अहमद झनकट खटीमा
बस की हालत जर्जर लेकिन फिटनेस नवंबर 23 तक
नानकमत्ता। क्षतिग्रस्त बस की हालत पहले से ही जर्जर थी। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बस की सभी सीटें हिल रही थीं। ड्राइवर के ब्रेक मारने पर बस की पूरी बॉडी भी हिल गई थी। ऐसी हालत में बस की फिटनेस और परमिट मिलने पर परिवहन विभाग के कार्यों की ओर आम लोग उंगली उठा रहे हैं। हादसे के बाद थाने पहुंचे आरटीओ बीके सिंह ने बताया कि बस की फिटनेस एक नवंबर 2023 तक और परमिट 18 जनवरी 23 तक वैध है।
कार को बचाने के चक्कर में बस की ट्रक से टक्कर, नवविवाहिता की मौत
RELATED ARTICLES