रुद्रपुर। सड़क पर रखे पोलों पर ट्रैक्टर-ट्रॉली के चढ़ने से एक पोल एक महिला पर गिर गया। हादसे में महिला की गोद में बैठे तीन साल के उसके भांजे की सड़क पर गिरने से मौत हो गई। महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई। कृष्णा कॉलोनी ट्रांजिट कैंप निवासी निगेश कुमार सिडकुल की एक फैक्टरी में नौकरी करते हैं। मूल रूप से खुदागंज, शाहजहांपुर (यूपी) निवासी निगेश के साथ कई दिनों से उनका भांजा अनिकेत (03) भी रह रहा था। रविवार सुबह करीब 10 बजे निगेश अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ भांजे को उसकी मां के पास शाहजहांपुर छोड़ने जा रहे थे। सभी लोग पैदल ही घर से निकले। अनिकेत निगेश की पत्नी की गोद में था।
कृष्णा कॉलोनी के अंदर रास्ते में पोल पड़े थे। इस बीच सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने एक मैजिक वाहन को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर को पोल पर चढ़ा दिया। एक पोल उछलकर निगेश की पत्नी को लगा और अनिकेत गोद से छूटकर गिर गया। जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ट्रांजिट कैंप पुलिस का कहना है की ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
सड़क पर पड़ा पोल उछलकर महिला को लगा, गोद से छूटे बच्चे की गिरकर मौत
RELATED ARTICLES