हल्द्वानी। शीशमहल गौला खनन गेट खोले जाने से खनन वाहन स्वामी गुस्सा उठे। उन्होंने गेट पर प्रदर्शन किया और सरकार व वन निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चेतावनी दी कि बुधवार से वाहन स्वामी सुबह छह से 10 बजे तक शीशमहल खनन गेट पर धरना देंगे और किसी भी वाहन को गौला नदी में खनन के लिए घुसने नहीं देंगे। गौला नदी में खनन कार्य से जुड़े वाहन स्वामी एक प्रदेश एक रायल्टी सहित कई मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। इस कारण अभी तक गौला और नंधौर में खनन कार्य शुरू नहीं हो पाया है। मंगलवार को शीशमहल गेट पर खनन का शुभारंभ करने पहुंचे डीएलएम वाईके श्रीवास्तव के खिलाफ समिति सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
डंपर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मठपाल, पम्मी सैफी और राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि जब तक सरकार एक राज्य एक रॉयल्टी की मांग पूरी नहीं करती तब झुकने वाले नहीं हैं। उन्होंने वन विकास निगम के गेट पर पुलिस बुलाए जाने का भी विरोध किया। इसके बाद हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक कारोबारियों की मांग पूरी नहीं होती तब तक गेट नहीं खोलने दिया जाएगा। इस मौके पर रमेश जोशी, जीवन कबडवाल, विक्की जोशी, पप्पू बृजवासी, रोहित शाह, योगेंद्र बिष्ट, विजय बिष्ट, शानू, फहीम खान, मो. उमर, आमिर, राजकुमार यादव, हरीश भंडारी, नरेंद्र बगड़वाल, जीवन सिंह बीरा, सुरेश चंद जोशी, इंदर सिंह आदि मौजूद रहे।
खनन वाहन स्वामियों ने शीशमहल गौला खनन गेट में किया प्रदर्शन
RELATED ARTICLES