रुद्रपुर। तराई में फसल बीमा कराने में किसान रुचि नहीं ले रहे हैं। सिर्फ 57 किसानों ने ही अब तक फसलों का बीमा कराया है, जबकि बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। उद्यान विभाग की ओर से आम, लीची, आलू, टमाटर एवं मटर का बीमा कराया जाता है। मौसम की विषमताओं के चलते संभावित क्षति से किसानों को हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई करने के लिए फसल बीमा योजना को शुरू किया गया है। लेकिन किसानों की ओर से इसमें रुचि नहीं दिखाई जाती है। योजना के प्रचार प्रसार के लिए फसल बीमा रथ को भी शुरू किया गया। लेकिन विभाग में जिलेभर से मात्र 57 ही आवेदन आ सके। मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी ने बताया कि यह योजना ऋणी और गैर-ऋणी किसानों के लिए वैकल्पिक है। ऋणी किसानों को अपना आधार नंबर अपडेट करना होगा और अपने बैंक खाते से जोड़ना होगा। बताया कि ऋणी किसानों का बीमा बैंक के रिकॉर्ड के दर्ज रकबे के आधार पर किया जाएगा। बताया कि फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक है। उसके बाद किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।
तराई में फसल बीमा कराने में रुचि नहीं ले रहे किसान
RELATED ARTICLES