Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डचचेरे भाई की हत्या के आरोप में सरपंच और उसका भाई गिरफ्तार

चचेरे भाई की हत्या के आरोप में सरपंच और उसका भाई गिरफ्तार

बागेश्वर। कपकोट पुलिस थाना क्षेत्र के नौकोड़ी गांव में ग्रामीण की हत्या के मामले में आरोपी दोनों भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त छुरा भी खेत से बरामद किया है। आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट के आदेश पर अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया। नौकोड़ी गांव के वमनखेत में रविवार देर रात सामूहिक जागर (पूजा) के दौरान गांव के सरपंच चंचल सिंह और उसके भाई महेश सिंह ने अपने चचेरे भाई शंकर सिंह की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। दोनों ने शंकर के छोटे भाई खुशाल सिंह को भी घायल कर दिया था। घटना में खुशाल सिंह की पत्नी सरुली देवी को भी चोटें आईं। सरुली देवी ने कपकोट थाने में दो आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 302, 324 और 506 के तहत केस दर्ज किया। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने सोमवार को सरपंच और उसके आरोपी भाई को गांव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी घर से सामान लेकर भागने की फिराक में थे लेकिन इससे पूर्व ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। विवेचना के दौरान मामले में पहले लगाई गई धारा 324 के स्थान पर धारा 307, 323 और 34 की बढ़ोतरी की गई है।
पूछताछ में हत्या की बात कबूली
बागेश्वर। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने चचेरे भाइयों की हत्या करने की बात कबूली है। उनकी निशानदेही के आधार पर ही घटनास्थल के पास ही खेत से हत्या में इस्तेमाल छुरा भी बरामद किया गया है। पुलिस टीम ने अन्य साक्ष्य भी एकत्र किए हैं।
आरोपी को लगातार धमकी देता था मृतक
बागेश्वर। पूछताछ के दौरान आरोपी सरपंच चंचल सिंह ने बताया कि उसने मृतक शंकर सिंह को मकान बनाने के लिए करीब 60,000 की रकम उधार दी थी जिसे वह लौटा नहीं रहा था। करीब एक साल पहले कमेड़ा भट्टा मंदिर में पूजा के दौरान फिर से पांच हजार रुपये मांगने लगा। पुराने रुपये मांगने पर उसने लोगों के सामने ही थप्पड़ जड़ दिए। वह गाहे-बगाहे धमकाता रहता था। आरोपी ने कहा कि मृतक उसके सरपंच बनने का श्रेय भी खुद लेता था। करीब एक साल से दोनों के बीच बोलचाल बंद थी।
पता था पूजा के दौरान भी होगा झगड़ा
बागेश्वर। पुलिस के अनुसार आरोपी ने बताया कि एक साल से वह और मृतक सामूहिक कार्यक्रम में साथ नहीं गए थे। पूजा में जाना जरूरी था लेकिन यह भी पता था कि आज भी वह धमकाने का प्रयास करेगा। इसे देखते हुए हम पूरी तैयारी से पूजा में गए थे। मृतक का परिवार दिन से पूजा के कार्य में सहयोग कर रहा था लेकिन आरोपी का परिवार रात के समय वहां पहुंचा। देरी से आने को लेकर मृतक ने फिर से ताना मारा जिसके बाद आरोपी और मृतक के बीच विवाद हो गया जो हत्या के बाद निपटा।
मृतक का पुत्र पहुंचा घर, घायल आईसीयू में भर्ती
बागेश्वर। मृतक शंकर सिंह का पुत्र चंदन सिंह उर्फ चंदू चंड़ीगढ़ में नौकरी करता था। घटना का पता चलते ही सोमवार रात को घर पहुंच गया। हालांकि वह अपने पिता अंतिम दर्शन नहीं कर सका है। घायल खुशाल का इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है।नौकोड़ी गांव में हुई हत्या की वारदात के बाद ग्रामीण सहमे हुए हैं। हत्या की वारदात का अंजाम देने वाले दोनों भाइयों को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद हो गया है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। – अशोक कुमार सिंह, सीओ कपकोट

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments