किच्छा। बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए मंगलवार रात राइस मिल एसोसिशन के महामंत्री संजीव खन्ना की मिल में धावा बोल दिया। चौकीदार पर जानलेवा हमला करने के बाद बदमाश तिजोरी में रखे 65000 रुपये और सीसीटीवी की डीवीआर ले गए। निजी अस्पताल में भर्ती चौकीदार की हालत नाजुक बताई जा रही है। राइस मिल एसोसिएशन के महामंत्री संजीव खन्ना की बरेली रोड पर खन्ना राइस मिल है। मिल के सामने उनकी कोठी भी है। बुधवार सुबह लगभग सात बजे संजीव मार्निंग वॉक के लिए निकले तो मिल में गए। मिल का दरवाजा अंदर से बंद मिला। संजीव ने बुजुर्ग चौकीदार सादा सिंह को आवाज दी तो कोई हलचल नहीं हुई। उन्होंने एक युवक को दीवार फांदकर अंदर भेजा और दरवाजा खुलवाया। अंदर चारों ओर खून ही खून फैला था और चौकीदार बेहोश पड़ा था।
अंदर देखा तो पता चला कि बदमाशों ने तिजोरी में रखी 65000 की नकदी के साथ ही सीसीटीवी की डीवीआर गायब थी। संजीव ने घायल सादा सिंह को अस्पताल पहुंचाकर जानकारी व्यापारियों और पुलिस को दी। सूचना पर सीओ ओम प्रकाश शर्मा, कोतवाल धीरेंद्र कुमार, पुलभट्टा एसओ कमलेश भट्ट मौके पर पहुंचे। फोरेंसिकविभाग की टीम ने मिल में कई स्थानों से निशान लिए हैं। डॉग स्कवॉयड मिल परिसर के कई चक्कर लगाकर पिछले हिस्से में जाकर रुक गया जिससे पुलिस अंदाजा लगा रही है कि बदमाश मिल की दीवार फांदकर बाहर निकल गए होंगे। मामले की तहरीर कोतवाली में दी गई है।
चौकीदार पर किए गए ताबड़तोड़ वार
किच्छा। पुलिस के मुताबिक मौके टेप मिला है जिसे बदमाश चौकीदार के मुंह पर लगाने साथ लाए होंगे। चौकीदार के मुंह, सिर और आंखों समेत कई जगहों पर चोटें हैं।
गहरी धुंध के कारण सीसीटीवी बेबस
किच्छा। लूट की घटना कितने बजे हुई, इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है। बदमाशों की संख्या की जानकारी भी नहीं मिल पा रही है। पुलिस टीम ने जब आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो कोहरे की गहरी धुंध के कारण कुछ नजर नहीं आ रहा था।
एसएसपी ने कहा-24 घंटे में खुलासा करो
रुद्रपुर। वारदात की पूरी जानकारी दोपहर तक एसएसपी के पास नहीं थी। जब उनके संज्ञान में घटना आई तो वह किच्छा एसएचओ पर बिफर पड़े। उन्होंने सीओ सितारगंज से भी नाराजगी जताई। किच्छा एसएचओ को चेतावनी भी दी कि यदि 24 घंटे के अंदर बदमाश नहीं पकड़े तो एसएचओ कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने समय से घटना की जानकारी न देने पर एसएचओ को नोटिस भिजवाकर स्पष्टीकरण मांगा।
विधायक बेहड़ ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
किच्छा। विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि क्षेत्र में अपराध बढ़ता जा रहा है जो पुलिस की उदासीनता का नतीजा है। पुलिस अधिकारी वारदातों को रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं। रात की गश्त नहीं हो रही है। अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं।
घटना के खुलासे की मांग
सैकड़ों व्यापारी मिल में एकत्र हुए और घटना के खुलासे की मांग की। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली, राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राम बाबू,, महेंद्र गोयल, विक्की मित्तल, सुदर्शन ठुकराल, विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़, ओम प्रकाश दुआ, कैलाश खन्ना, किशन गोयल, राजकुमार बजाज, विजय अरोरा, नितिन फुटेला, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष बबलू चौधरी, गिरधारी गोयल, गुलशन सिंधी, इकबाल कुरैशी आदि मौजूद रहे। उधर, व्यापारी नेता विजय अरोड़ा ने कहा कि पुलिस अपराधों की रिपोर्ट दर्ज न करके आपराधिक आंकड़ा घटाने में लगी हुई है।
पुलिस के लिए चुनौती बनी लूट
किच्छा। लूट की घटना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। पुलिस ने इसके खुलासे के लिए कई टीमें गठित की हैं। पुलिस यह भी मान कर चल रही है कि कहीं चौकीदार की किसी से रंजिश तो नहीं थी जिससे घटना को अंजाम दिया गया है। चौकीदार का घर निकटवर्ती गांव चुकटी देवरिया में है। पुलिस का अनुमान है कि कहीं चौकीदार ने किसी बदमाश को पहचान तो नहीं लिया था। बदमाशों ने पहचान न होने के लिए उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए हों और मरा हुआ जानकर छोड़ गए हों। इधर पुलिस का मानना है कि किसी संगठित गिरोह ने इसके लिए रेकी की हो और लूट में भारी रकम मिलने की आशंका में घटना को अंजाम दिया हो। बड़ा सवाल यह है कि बदमाशों ने मिल के अंदर आने के लिए और वहां से फरार होने के लिए कौन सा रास्ता प्रयोग किया। पुलिस घटना में बाहरी बदमाशों के शामिल होने की भी आशंका जता रही है।
बाहरी प्रदेशों से आए लोगों पर शक
रुद्रपुर। किच्छा में मछली की आढ़त का काम जोरशोर से होता है। बाहरी प्रदेशों के वाहन चालक मछली लेने आते हैं। पुलिस को उन पर भी शक है।
पिछले दिनों लूट की घटनाएं
आठ अप्रैल : बाजपुर बाजार में चार बदमाशों ने एक थोक व्यापारी की दुकान में घुसकर तमंचे के बल पर दो लाख रुपये की नकदी लूटी थी। हालांकि 10 दिन में 17 अप्रैल को पुलिस ने मामले का खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
18 अगस्त : काशीपुर हाईवे में कार सवार छह बदमाशों ने एक ट्रक लूट कर चालक-परिचालक को बंधक बना लिया था। पुलिस ने करीब 10 दिन में मामले का खुलासा कर ट्रक को गुजरात से बरामद किया और छह लोगों को गिरफ्तार किया था।
नौ जून : काशीपुर में असलहा से लैस तीन बदमाशों ने पीएनबी बैंक के अंदर घुसकर 14 लाख रुपये से अधिक की लूट की थी। इस दौरान बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों को बंधक बना लिया था। पुलिस ने दो दिन के अंदर खुलासा कर तीनों को गिरफ्तार किया और लूट की रकम बरामद की थी।
सात अप्रैल : खटीमा के झनकट बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में हथियारबंद दो बदमाशों को ने घुसकर करीब पांच लाख रुपये की लूट कर बैंक कर्मियों का बंधक बना लिया था। पुलिस ने 20 दिन में मामले का खुलासा कर दो आरोपियों का गिरफ्तार किया था।
चौकीदार को लहूलुहान कर राइस मिल में लूट
RELATED ARTICLES