भीमताल/भवाली (नैनीताल)। साल के अंतिम दिन शनिवार को थर्टी फर्स्ट मनाने के लिए देश भर के सैलानी पर्वतीय क्षेत्रों के पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए पहुंचे। सैलानियों की आवाजाही से पर्यटन कारोबारियों का कारोबार भी अच्छा रहा। पर्यटन कारोबारियों ने पुलिस पर सैलानियों के वाहन पर्वतीय क्षेत्रों में नहीं भेजने का आरोप लगाकर कारोबार प्रभावित होने की भी बात कही।
रविवार को भीमताल, नौकुचियाताल, सातताल, मुक्तेश्वर, रामगढ़ और भवाली में थर्टी फर्स्ट मनाने के लिए पहुंचे सैलानियों की चहल पहल दिखी। सैलानियों ने दोपहर में पैराग्लाइडिंग, नौकायन और जीप लाइन का लुत्फ उठाया और शाम को डीजे पर थिरकते नजर आए। सैलानियों ने होटल और होम स्टे संचालकों की ओर से थर्टी फर्स्ट पर तैयार किए विशेष पैकेज में पहाड़ी व्यंजन और डीजे नाइट का लुत्फ भी उठाया। सैलानियों के वाहनों के सड़क किनारे खड़े होने से जाम की समस्या भी बनी रही।
दिन में पैराग्लाइडिंग और रात को डीजे पर थिरके सैलानी
RELATED ARTICLES