जसपुर। क्षत्रिय महासभा का वार्षिकोत्सव क्षत्रिय समाज को एक सूत्र में बांधने, समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने और बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के संकल्प के साथ संपन्न हो गया। रविवार को अफजलगढ़ रोड स्थित हीरा गार्डन बैंकट हॉल में आयोजित वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान, पूर्व सांसद केसी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्थानीय इकाई के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विधायक आदेश चौहान एवं अन्य अतिथियों ने क्षत्रिय समाज के महापुरुषों महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान, रानी लक्ष्मीबाई आदि के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
उन्होंने क्षत्रिय समाज से भेदभाव दूर करने, बच्चों को शिक्षित करने, समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने, दहेज रहित शादी करने, नशाखोरी को खत्म करने का आह्वान किया। क्षत्रिय समाज के वृद्ध एवं क्षेत्र की प्रशासनिक सेवा नीट एवं शासकीय नौकरियों की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले युवकों तुषार चौहान, आयुष चौहान, कामिनी चौहान, प्रियंका चौहान, शैलेंद्र सिंह, अर्पित चौहान, कमल कुमार, स्नेहा गहलोत और क्षेत्र की प्रतिभाओं दिग्विजय सिंह, अमित कुमार, नीरज कुमार, अनंत कुमार, गजेंद्र चौहान, सौरभ चौहान, सुंदर पाल सिंह, संजय राजपूत, रूबी प्रधान, सनी प्रधान, सोनिका चौहान को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। संचालन संस्था के अध्यक्ष राज कुमार सिंह ने किया। अध्यक्षता किशोरी सुन ने की। इस दौरान आदित्य गहलोत, भूपेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह, बल करण सिंह, शैलेंद्र गहलोत, अनिल गहलोत, लोकेश चौहान, महिपाल सिंह, कृष्णा सिंह, डॉ. रेखा, रेखा राजपूत, डोली चौहान, मीना चौहान, रीना चौहान, विनीता चौहान, डॉ. कविता चौहान, सुधा चौहान आदि उपस्थित रहे।
क्षत्रिय समाज को एक सूत्र में बांधने व कुरीतियों को दूर करने का लिया संकल्प
RELATED ARTICLES