हल्दूचौड़। गौला खनन संघर्ष समिति का शिष्टमंडल खनन समिति की बैठक में शामिल होने से देहरादून रवाना हो गया है। इधर, खनन कारोबारियों का धरना 23 वें दिन भी जारी रहा। गौला संघर्ष समिति के संयोजक रमेश जोशी ने बताया कि एक प्रदेश एक रॉयल्टी मामले में सोमवार को देहरादून में लेकर खनन समिति की बैठक होनी है। शिष्टमंडल में संयोजक रमेश चंद्र जोशी, अध्यक्ष जीवन कबडवाल, भगवान धामी, पंकज दानू, प्रभारी दिगंबर रावत, हल्द्वानी विधायक प्रतिनिधि के रूप में हेम चंद्र दुर्गापाल देहरादून गए हैं। 23 वें दिन धरने में कैलाश भट्ट, राजू चौबे, रमेश जोशी, इंदर सिंह नयाल, गणेश बिरखानी, खीमानंद बलसूनी, रमेश कंडपाल, पंकज दानू, वीरेंद्र दानू, मनोज बिष्ट, लक्ष्मी दत्त जोशी आदि बैठे।
खनन कारोबारियों का शिष्टमंडल देहरादून रवाना
RELATED ARTICLES