Tuesday, November 5, 2024
Homeउत्तराखण्डकरंट से हाथी की मौत, ऊर्जा निगम पर उठे सवाल

करंट से हाथी की मौत, ऊर्जा निगम पर उठे सवाल

हल्द्वानी। तराई केंद्रीय वन प्रभाग के हल्द्वानी रेंज में सूपी भगवानपुर गांव में 11 केवी लाइन के संपर्क में आने से एक तीस साल के हाथी की मौत हो गई। एक महीने के अंदर ही तराई केंद्रीय वन प्रभाग में दो और एक रामनगर वन प्रभाग में हाथी की मौत हो चुकी है। मामले में ऊर्जा निगम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सूपी भगवानपुर क्षेत्र में हाथी का मूवमेंट बना रहता है। सोमवार देर रात एक टस्कर गांव में गन्ना के खेत पर पहुंचा था। खेत के ऊपर बिजली की 11 केवी की लाइन गुजर रही थी। हाथी का आकार काफी बड़ा था, आशंका है कि उसने जैसे ही उसने सूंड़ को ऊपर किया, वह बिजली लाइन के संपर्क में आ गया और करंट लगने से मौत हो गई। सुबह ग्रामीणों ने हाथी का शव देखने के बाद जंगलात को सूचित किया। सूचना पर एसडीओ शशि, हल्द्वानी रेंज के उमेश आर्य, रेंजर टांडा उमेश गौतम आदि मौके पर पहुंचे। एसडीओ शशि ने बताया कि हाथी का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई करने के साथ ऊर्जा निगम के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
वायरक्रेट के तारों में फंसे तेंदुए को छुड़ाया
चोरगलिया/हल्द्वानी( नैनीताल)। वन क्षेत्राधिकारी जीएस चिन्याल ने बताया कि तराई वन प्रभाग के किशनपुर रेंज के रुद्रपुर बीट में सोमवार शाम गश्त के दौरान एक तेंदुआ तारों में फंसा हुआ दिखा। उच्चाधिकारियों को सूचना देने के बाद मौके पर पहुंचे डॉक्टरों और रेस्क्यू टीम ने तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर निकाला और उपचार के बाद मंगलवार तड़के जंगल में छोड़ दिया। रेस्क्यू टीम में प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वैभव कुमार, एसडीओ अनिल जोशी, प्रमोद बिष्ट, डॉ. आयुष उनियाल, डॉ. हिमाशु पांगती आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments