खटीमा। ‘सुंदर मुंद्रीय तेरा कौन विचारा दुल्ला भट्टी वाला…’, ‘दुलेह दी डीह विआही सेर शक्कर पाई चतुरी कुटें…’ गीतों के साथ लोहड़ी पर्व की धूम मच गई। पंजाबी महासभा की ओर से आयोजित लोहड़ी महोत्सव समाज की महिलाओं, पुरुषों और युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम में पंजाबी समाज में जन्मी बेटियों, नवविवाहिता एवं उत्तराखंड के खटीमा निवासी गायक शेरी सिंगर दीपक बिष्ट को महासभा की ओर से स्मृति चिह्न एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मेलाघाट रोड स्थित एक बरातघर में आयोजित लोहड़ी महोत्सव का शुभारंभ लोहड़ी प्रज्ज्वलित कर जलती आग की परिक्रमा के साथ किया गया। परिक्रमा के साथ ही महिलाओं ने ‘सुंदर मुंद्रीय तेरा कौन विचारा दुल्ला भट्टी वाला…’, ‘दुलेह दी डीह विआही सेर शक्कर पाई चतुरी कुटें…’ और ‘चाचा चूड़ी कुत्ते गुड-गुड भोले लाये एक भोला रह गया, सिपाही फड़के ले गया सिपाही ने मारी ईंट चाहे रो चाहे पीट…’ के बोल गाए गए। लोहड़ी का प्रसाद मूंगफली, रेवड़ी और भूनी मक्का का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि फाइबर्स के सीएमडी डॉ. राकेश रस्तोगी ने आयोजक मंडल को बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम संरक्षक देवेंद्र जुनेजा राजू ने कहा कि शीघ्र ही कार्यक्रम के लिए पंजाबी हॉल का निर्माण कराया जाएगा। कार्यक्रम में पूर्व सभासद अनिल बत्रा, किसान आयोग उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह, गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी प्रधान कुलवंत सिंह, मझोला सोसायटी अध्यक्ष जसविंदर सिंह पप्पू, समाजसेवी राजेश छाबड़ा, सरदार जनक सिंह, रवीश भटनागर व सतीश गोयल ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेंद्र जुनेजा राजू एवं संचालन प्रदेश सचिव मनोज वाधवा ने किया। वहां डॉ. वीआर अरोड़ा, नगर महामंत्री हरीश बत्रा, मनोज छाबड़ा, जतिन बत्रा, कुलदीप गंभीर, जसप्रीत कौर, टिवंकल दत्ता, संजीव बत्रा, रेखा बत्रा, पूजा बत्रा, आरती डाबर, प्रियंका पुनियानी, बीना बत्रा, ललित मोहन मारवाह, दर्पण कपूर, रवीश बत्रा, प्रदीप गुंबर आदि थे। नगर अध्यक्ष विजय अरोड़ा ने अतिथियों का आभार जताया।
कलाकारों ने प्रस्तुतियां देकर बांधा समा
खटीमा। लोहड़ी महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देकर समा बांधने वाले अलग-अलग विद्यालयों की टीमें शामिल रहीं जिन्हें आयोजक मंडल की ओर से स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। रोनित डांस एकेडमी, थ्री स्टार डांस एकेडमी, अल्केमिस्ट, आरएलके, हिंद स्कूल प्रेरणा डांस क्लासेज एवं मिश्रा डांस क्लासेज की ओर से पंजाबी संस्कृति से ओत-प्रोत गिद्दा, भंगड़ा, गतका आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सर्राफ पब्लिक स्कूल के हृदय और सांझ ने भ्रूण हत्या पर नाटक प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी। संवाद
सुंदर मुंद्रीय तेरा कौन विचारा दुल्ला भट्टी वाला
RELATED ARTICLES