शक्तिफार्म। राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित सितारगंज प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक खिताबी मुकाबले में किंग्स इलेवन शक्तिफार्म ने कल्याणपुर के खिलाफ अंतिम गेंद पर जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा जमाया। शक्तिफार्म के विक्रम सिंह मैन ऑफ द मैच और रोहित भट्ट को मैन ऑफ द सीरीज की ट्राफी प्रदान की गई।
शुक्रवार को फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कल्याणपुर ने निर्धारित 20 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 106 रन बनाए। शक्तिफार्म के रोहित भट्ट और सतीश यादव ने तीन-तीन विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन शक्तिफार्म की टीम ने अंतिम गेंद पर जीत हासिल की। बृजेश कार्की ने तीन और दीपक कार्की व मनोज धामी ने दो-दो विकेट चटकाए। शक्तिफार्म पुलिस चौकी प्रभारी जगदीश तिवारी, सिडकुल चौकी प्रभारी चंदन सिंह बिष्ट और खेल कमेटी अध्यक्ष विश्वजीत हालदार ने विजेताओं को ट्राफी प्रदान की। मैच में बंकिम राय और संजीत कुमार अंपायर, जयंत मंडल, राजकुमार डालमिया और पंकज राय कमेंटेटर रहे। इस मौके पर विक्रम भंडारी, मिथुन मंडल, निरंजन हीरा, संजय सिंघल, सोनू मंडल, अमित विश्वास, कमलनाथ, शुभंकर राय, संजय बाछाड़ आदि मौजूद थे।
अंतिम गेंद पर कल्याणपुर को हराकर शक्तिफार्म ने जीता खिताब
RELATED ARTICLES