Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डऐतिहासिक उत्तरायणी कौतिक के लिए बागनाथ नगरी तैयार

ऐतिहासिक उत्तरायणी कौतिक के लिए बागनाथ नगरी तैयार

बागेश्वर। ऐतिहासिक नगरी बागेश्वर में लगने वाले उत्तरायणी कौतिक के लिए भगवान बागनाथ की नगरी सजकर तैयार है। आज सांस्कृतिक झांकी के साथ मेले का आगाज होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मेले का विधिवत उद्घाटन करेंगे। मंदिर, आयोजन स्थल, पुलों पर की गई सजावट रात में देखते ही बन रही है। बागेश्वर के सरयू और गोमती के संगम पर लगने वाला मेला सांस्कृतिक और व्यापारिक लिहाज से महत्वपूर्ण है। वर्ष 2021 और 22 में कोविड संक्रमण के कारण मेला नहीं हो पाया है। इस बार दो साल के व्यवधान के बाद मेला हो रहा है। आयोजन समिति ने मेले को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। बागनाथ मंदिर परिसर के साथ ही सरयू और गोमती नदी के घाटों की सुंदरता देखते ही बन रही है।
शनिवार से 24 जनवरी तक होने वाले कौतिक का आगाज आज सुबह 11 बजे तहसील परिसर से सांस्कृतिक झांकी के साथ होगा। सांस्कृतिक झांकी तहसील परिसर से नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए आयोजन स्थल नुमाइशखेत मैदान तक जाएगी। नुमाइशखेत मैदान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मेले का शुभारंभ करेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिले के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा, परिवहन मंत्री चंदन राम दास, जिपं अध्यक्ष बसंती देव, सांसद अजय टम्टा, कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल करेंगे। मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 14 से 23 जनवरी तक बागेश्वर नगरी कौतिक के रंग में रंगी रहेगी। 24 जनवरी की दोपहर मेले का विधिवत समापन होगा।
बागेश्वर में करीब एक घंटा 40 मिनट रुकेंगे सीएम
बागेश्वर। उत्तरायणी मेले का शुभारंभ करने के लिए शनिवार को बागेश्वर आ रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक घंटा 40 मिनट तक बागेश्वर में रुकेंगे। मुख्यमंत्री शनिवार दोपहर 2:50 बजे बागेश्वर डिग्री कॉलेज मैदान में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। 2:55 बजे हेलीपैड से प्रस्थान कर 3 बजे मेला स्थल नुमाईशखेत मैदान पहुंचकर उत्तरायणी मेले का शुभारंभ करेंगे। विकास प्रदर्शनी के साथ ही विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। शाम चार बजे नुमाइशखेत से प्रस्थान कर 4:05 बजे भाजपा कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ भेंट करेंगे। 4:20 बजे भाजपा कार्यालय से प्रस्थान कर 4:30 बजे हेलीकॉप्टर से टनकपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
आज के कार्यक्रम
सांस्कृतिक झांकी सुबह 11 बजे
उत्तरायणी कौतिक का शुभारंभ दोपहर 2:05 बजे
विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ 2:30 बजे
सरयू आरती, दीपदान शाम 6 बजे
भजन संध्या और जागरण रात 8 बजे से रविवार तड़के 4:30 बजे तक
चौक बाजार में भगनौल, झोड़ा-चांचरी रात 9 बजे से
मेला क्षेत्र को दो जोन और छह सेक्टरों में बांटा
बागेश्वर। उत्तरायणी मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए मेला क्षेत्र को दो जोन और छह सेक्टरों में बांटा गया है। डीएम अनुराधा पाल और एसपी हिमांशु वर्मा ने जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस के जोनल, सेक्टर अधिकारियों और पुलिस कार्मिकों की ब्रीफिंग करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी आपसी तालमेल से शांतिपूर्वक मेला संपन्न कराएंगे। कहा कि किसी भी मेले को संपन्न कराने में पुलिस की अहम भूमिका होती हैं, इसलिए जिस किसी को जो ड्यूटी दी गई है, उसे पूरी सतर्कता और ईमानदारी के साथ निभाएं। कहा कि उत्तरायणी मेला दो वर्ष बाद हो रहा है, इस वर्ष अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है। सभी सतर्क होकर ड्यूटी करें और सख्ती बरतें। उन्होंने कहा कि कलाकारों के सेफ हाउस पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाए। कहा कि शनिवार को निकलने वाली सांस्कृतिक झांकी के समय यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
एसपी ने कहा कि कोई भी असामाजिक तत्व मेले में व्यवधान करने की कोशिश करता है, तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा। कहा कि जहां यातायात प्रतिबंधित है, वहां वाहनों का आवागमन किसी भी दशा में न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। मेले को संपन्न कराने के लिए बाहरी जिलों से भी फोर्स बुलाई गई है। यदि उन्हें किसी प्रकार की समस्या हो तो वह वेलफेयर अधिकारी अंकित कंडारी से संपर्क कर सकते हैं। वहां पर एडीएम सीएस इमलाल, सीओ एसएस राणा, अशोक सिंह, अंकित कंडारी और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments