अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विवि परिसर के विधि संकाय से मुख्य परिसर को जोड़ने वाली आंतरिक सड़क दुर्घटना को दावत दे रही है। सड़कों पर कई स्थानों पर डामर उखड़ने से गड्ढ़े बने हैं तो कई जगह सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त है। ऐसे में परिसर में वाहनों से आवाजाही करने वाले छात्रों और शिक्षकों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है। परिसर की आंतरिक सड़क माल रोड और लोअर माल रोड को भी आपस में जोड़ती है, जिस पर वाहनों का खासा दबाव रहता है। बावजूद इसके इन आंतरिक सड़कों के सुधारीकरण के प्रयास विश्वविद्यालय प्रशासन ने नहीं किए। सड़क की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त होने से वाहन चालकों और पैदल चलने वाले लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है।
कुछ समय पूर्व बनी सुरक्षा दीवार ढही
अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर को जोड़ने वाले लिंक मार्ग की क्षतिग्रस्त दीवार 10 साल पूर्व ढह गई थी, जिसका किसी तरह कुछ समय पूर्व नवनिर्माण हुआ लेकिन फिर से दीवार ढह गई है, जिससे इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
कोट – सड़क की सुरक्षा दीवार के निर्माण के लिए बजट का इंतजार है। बजट मिलते ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। – प्रवीण सिंह बिष्ट, निदेशक, एसएसजे परिसर, अल्मोड़ा
एसएसजे परिसर की आंतरिक सड़क पर आवाजाही बनी खतरनाक
RELATED ARTICLES