Sunday, November 24, 2024
Homeउत्तराखण्डअंग्रेजी मेडम देखी मेरो माडल कुमाऊं गीत पर झूमे लोग

अंग्रेजी मेडम देखी मेरो माडल कुमाऊं गीत पर झूमे लोग

काशीपुर। उत्तरायणी मकर संक्रांति पर आयोजित मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची जिससे कुमाऊंनी और गढ़वाली नृत्य गीत प्रस्तुत किए गए। महिलाओं की रंगोली और ऐपण प्रतियोगिता हुई। जागेश्वर से पहुंची छोलिया नृत्य टीम ने उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उमड़े। गिरीताल स्थित चामुंडा देवी मंदिर परिसर में मकर संक्रांति के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंदिर के पास खाली भूखंड में मेला लगाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह आठ बजे मुख्य यजमान भगवती बाल सुंदरी देवी मंदिर के मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री ने सपत्नी पूजा-अर्चना के साथ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ मुख्य अतिथि उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने किया। विशिष्ट अतिथि नगर आयुक्त विवेक राय ने कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने लोगों से पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने, कूड़ा गाड़ी में डालने का आह्वान किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिवनगर, कृष्णा पब्लिक स्कूल, सैनिक कॉलोनी, ब्लूमिंग चिल्ड्रन अकादमी, शिवांगी चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल, कविता मॉर्डन पब्लिक स्कूल, र्साईं पब्लिक स्कूल, कुमाऊं कॉलोनी, आनंद विहार, दुर्गा कॉलोनी, कुमाऊं कॉलोनी की टीमों ने कुमाऊंनी-गढ़वाली नृत्य गीत प्रस्तुत किए। बाल सुंदरी जागरण मंडली ने हनुमान जी की मन मोहक झांकी प्रस्तुत की। शिवनगर कॉलोनी की टीम ने कुमाऊं गीत अंग्रेजी मेडम देखी मेरो माडल कुमाऊं, सैनिक कॉलोनी की टीम ने माठू माठू हीट भावर की रानी, डाली डाली फूलों की तुझको बुलाए मेरो उत्तराखंड गानों पर नृत्य गीत प्रस्तुत किया। स्कूलों के टीमों की प्रतियोगिता की निर्णायक नमिता पंत, भावना भट्ट, बबली चंद्रा रहीं। मेले में खाने-पीने के स्टाल, बच्चों के झूले, मिकी माउस और खिलौनों की दुकानें लगी थीं। पुलिस ने स्टाल लगाकर एसपी अभय सिंह व कोतवाल मनोज रतूड़ी ने महिला सुरक्षा की जानकारी दी। समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को पुरस्कृत किया गया। वहां मेला कमेटी के अध्यक्ष पूरन चंद्र कांडपाल, मेला प्रबंधक सुनील टंडन, दीपक पांडे, पूरन चंद्र जोशी, मनोज भंडारी, जतिन कांडपाल, हरीश त्रिपाठी, वासू कांडपाल, निर्मला कांडपाल, निर्माला पांडे, दीपक पांडे, दीपक बाली, डॉ. गिरीश तिवारी, गुरुबक्श सिंह बग्गा, चक्रेश जैन, डॉ.कीर्ति पंत, पुष्पा रौतेला, महेश चंद्र पांडे, सारिक भट्ट आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments