Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डपुलिस पर हमले के मामले में तीन महिलाओं समेत चार धरे

पुलिस पर हमले के मामले में तीन महिलाओं समेत चार धरे

सितारगंज। चरस बेचने के आरोपी दो युवकों को पकड़ने गए दो पुलिस कर्मियों पर हमले के मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चारों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। फरार अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है। बीते शुक्रवार की देर शाम को सिडकुल पुलिस चौकी के दो पुलिस कर्मी बरुवाबाग गांव में गश्त पर थे। इसी बीच चरस की तस्करी की सूचना पर उन्होंने ग्राम बरुआबाग में चरस के साथ बाइक सवार इंद्रराम उर्फ राजा और रवि उर्फ बिंदरी को पकड़ लिया। आरोप है कि युवकों ने शोर गुल करते हुए पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी। बवाल होता देख आरोपियों के परिजन भी मौके पर पहुंचे और लाठी डडों से लैस परिजनों ने घर में बंधे पालतू कुत्ते को भी खोल दिया।
पालतू कुत्ते ने एक पुलिस कर्मी को काट कर घायल कर दिया था जबकि दूसरा पुलिस कर्मी हाथापाई में चोटिल हो गया। घटना के बाद परिजन आरोपियों को छुड़ाकर फरार हो गए थे। पुलिस ने 11 आरोपियों को नामजद करते हुए आठ-दस अन्य आरोपियों के खिलाफ कई संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी और शुक्रवार की रात से पुलिस आरोपियों को पकड़ने में जुटी थी। रविवार को सिडकुल चौकी प्रभारी चंदन बिष्ट ने बताया कि पुलिस पर हमला करने के आरोपी बरुवाबाग गांव निवासी सुरेंद्र सिंह, मूलरूप से संपूर्णानगर यूपी व हाल निवासी बरुवाबाग की रीना देवी व गांव की ही कालो कौर और अनीता दयाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिशें जारी हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments