Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डमकर संक्राति के दिन बाबा के दर पर श्रद्धालुओं का तांता

मकर संक्राति के दिन बाबा के दर पर श्रद्धालुओं का तांता

बागेश्वर। उत्तरायणी कौतिक के दूसरे दिन मेला क्षेत्र मेलार्थियों से गुलजार रहा। बागनाथ मंदिर से नुमाइशखेत मैदान तक भारी भीड़ रही। मेलार्थियों ने सरयू बगड़ में लगी दुकानों से खरीदारी की। नुमाइशखेत में लगे झूले और ऑक्टोपस की सवारी का आनंद लिया। मेलार्थियों ने सरयू में नौकायन का भी जमकर आनंद लिया। मकर संक्रांति की सुबह से ही नगर में चहलपहल बढ़ने लगी थी। सूर्योदय तक सरयू बगड़ और बागनाथ मंदिर परिसर के क्षेत्र में भीड़ जमा होने लगी। दोपहर तक बाजार लोगों से गुलजार हो गया। ग्रामीण क्षेत्र से मेलार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। नुमाइशखेत मैदान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लोगों ने आनंद लिया। सरयू बगड़ में बाहरी व्यापारियों की दुकानों से लोगों ने जमकर खरीदारी भी की। मेले को आकर्षक बनाने के लिए बनाया गया सेल्फी प्वाइंट भी पूरे दिन फोटो खिंचवाने वालों से गुलजार रहा।
हेलीकॉप्टर से कराई जा रही नगर की सैर
बागेश्वर। उत्तरायणी मेले में हेलीकॉप्टर से नगर की सैर कराई जा रही है। रविवार से नगर में हेलीकॉप्टर की सैर की शुरूआत हो गई है। हेरिटेज कंपनी के सात सीटर हेलीकॉप्टर से लोगों को नगर की सैर कराई जा रही है। रविवार को डिग्री कॉलेज मैदान से डीएम अनुराधा पाल और नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने हेली सेवा की शुरूआत की। हेलीकॉप्टर में एक व्यक्ति का किराया 2500 रुपये रखा गया है। हेलीकॉप्टर डिग्री कॉलेज के खेल मैदान से उड़ान भरकर लोगों को बिलौना और मेला क्षेत्र की सैर कराई जा रही है। हेलीकॉप्टर मेला क्षेत्र के दो चक्कर काट रहा है। संवाद
बाबा के दर पर श्रद्धालुओं का तांता
बागेश्वर। मकर संक्रांति पर्व के दिन सरयू में स्नान करने वालों की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने बागनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। रविवार की सुबह चार बजे से सरयू नदी में स्नान करने के लिए लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। नदी के पवित्र जल से भगवान शिव का अभिषेक किया। मंदिर में पूजा के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी। बागनाथ मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नंदन सिंह रावल ने बताया कि कोरोना काल की अपेक्षा इस बार मंदिर में काफी भीड़ उमड़ रही है।
यज्ञोपवीत करवाने लोग
बागेश्वर। मकर संक्रांति के दिन भी सुबह से सरयू नदी तट पर यज्ञोपवीत करवाने वालों की भीड़ थी। बाहरी जिलों के लोग भी उपनयन संस्कार करवाने को बागेश्वर पहुंचे।
चड़कन चाय और माघी खिचड़ी का लिया स्वाद
बागेश्वर। हिंदू जागरण मंच की ओर से चड़कन चाय का इंतजाम किया गया। जिलाध्यक्ष दीपक गस्याल, रोहित पंत समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने सरयू बगड़ में सुबह से स्नान करने वालों को गर्मागर्म चाय परोसी। दोपहर में माघी खिचड़ी का आयोजन किया। वहां पर मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश सोनी आदि थे।
उत्तरायणी मेले में आज
आमंत्रित सांस्कृतिक दलों और स्कूलों के दलों के सांस्कृतिक कार्यक्रम सुबह 11 बजे से
नैनीताल के बाल सितार वादक अमृत कुमार की प्रस्तुति दोपहर एक बजे
उत्तरायणी डांसिंग आइडियल -2023 प्राइजमनी प्रतियोगिता रात 8 बजे से 9 बजे
स्टार नाइट- लोक गायिका मीना राणा की प्रस्तुति रात 9 से 12 बजे तक

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments