हल्द्वानी। पति और बच्चे के साथ बाइक से बाजार जा रही महिला अनियंत्रित होने पर चलती बाइक से गिर गई। हादसे में अपने चार माह के बेटे को बचाने के चलते वह गंभीर रूप से चोटिल हो गई। एसटीएच में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
यूपी के रामपुर स्थित भोट थानाक्षेत्र के रहने वाले अनवर हुसैन शनिवार सुबह पत्नी शमा (24) और चार माह के बेटे के साथ खरीदारी के लिए बिलासपुर बाजार जा रहे थे। परिजनों के मुताबिक रास्ते में खूंटा खेड़ा के पास स्पीड ब्रेकर पर बाइक पर बेटे को लेकर बैठी शमा अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। परिवार वालों का कहना है कि बच्चे को चोट से बचाने की जद्दोजहद में शमा गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में परिजनों ने हल्द्वानी पहुंचकर शमा को दोपहर करीब ढाई बजे एसटीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रात करीब 10 बजे शमा ने दम तोड़ दिया।
पोस्टमार्टम के लिए भेजते समय जब पता चला कि शमा की शादी को अभी सात साल से कम समय हुआ है। ऐसे में कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने मजिस्ट्रेट प्रक्रिया से पोस्टमार्टम कराने की बात कही। दोपहर बाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मजिस्ट्रेट ने पंचनामा भरा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। शमा के दो बच्चे हैं एक बड़ी बेटी और चार महीने का बेटा।
चार माह के बेटे को बचाने की जद्दोजहद में घायल हुई मां की मौत
RELATED ARTICLES