Tuesday, November 26, 2024
Homeउत्तराखण्डसात महीने बाद एसटीएच की 850 बेड की होगी क्षमता

सात महीने बाद एसटीएच की 850 बेड की होगी क्षमता

हल्द्वानी। मेडिकल कॉलेज के अधीन एसटीएच के बेडों की क्षमता सात महीने में बढ़ने की उम्मीद है। मेडिकल कॉलेज परिसर में 150 बेड क्षमता के नए अस्पताल का भवन बन रहा है। इसके अगस्त में पूरा होने की उम्मीद है, जिसके बाद अस्पताल की 850 बेड की क्षमता हो जाएगी। इसके अलावा एमबीबीएस और पीजी छात्रों के लिए कैफेटेरिया से लेकर बहुउद्देश्यीय हाल तैयार करने का काम भी अंतिम चरण में पहुंच गया है, इसके बनने से छात्रों को सुविधा होगी। मेडिकल कालेज में एनएमएसी के मानकों के अनुसार संसाधनों की क्षमता 100 एमबीबीएस सीट के हिसाब से थी। वर्तमान में एमबीबीएस की 125 सीटाें पर प्रवेश हो रहे हैं। भविष्य में सीटें 150 करने कर योजना है। ऐसे में कालेज प्रबंधन सीटों के हिसाब से आवश्यक संसाधनों को बढ़ाने में लगा है। इसके लिए केंद्र सरकार ने 54 करोड़ दिए हैं। इस राशि से कॉलेज परिसर में डेढ़ सौ बेड के नए अस्पताल का भवन तैयार किया जा रहा है, जिसको काम अगस्त में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। एसटीएच में सभी तरह के 700 बेड हैं, नए अस्पताल का भवन तैयार होने के बाद क्षमता 850 बेड की हो जाएगी।
कामन रूम, कैफेटेरिया भी बना
हल्द्वानी। मेडिकल कॉलेज परिसर में एमबीबीएस छात्रों के लिए कैफेटेरिया, कामन रूम, मल्टीपरपज हॉल, परीक्षा हाल बनाया जा रहा है, यह कार्य भी अंतिम चरण में है। इसके बनने छात्रों के सुविधा होगी।
कैंसर इंस्टीट्यूट में पार्किंग और रैन बसेरा बनेगा
हल्द्वानी। केंद्र सरकार के सहयोग से स्वामी राम कैंसर इंस्टीट्यूट को अपग्रेड कर स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के तौर पर विकसित किया जा रहा है। यहां पर पार्किंग और रैन बसेरा बनाने की भी योजना है, इससे तीमारदारों को सुविधा होगी। इसके अलावा मेडिकल कालेज में ट्रांजिट हॉस्टल बनाने की योजना है। अभी अस्पताल की क्षमता सात सौ बेड की है, नया भवन बनने से बेडों की क्षमता बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा अस्पताल में नयी एमआरआई मशीन लगाने की योजना पर भी काम हो रहा है। – डॉ. अरुण जोशी, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments