Thursday, November 7, 2024
Homeउत्तराखण्डमेलार्थियों से बागेश्वर हुआ गुलजार, उत्तरायणी में जल, थल, नभ से आई...

मेलार्थियों से बागेश्वर हुआ गुलजार, उत्तरायणी में जल, थल, नभ से आई बहार

बागेश्वर। उत्तरायणी मेला इस बार त्रिआयामी हो गया है। मेला स्थल में मनोरंजन के भरपूर संसाधनों के साथ ही सरयू नदी में नाव की सवारी और आसमान में उड़ते हेलीकॉप्टर ने मेले में जल, थल और नभ से बहार ला दी है। कोविड काल में दो साल के सन्नाटे के बाद मेले में उमड़ रही भीड़ ने महामारी के जख्मों को पीछे छोड़ दिया है। सोमवार को उत्तरायणी मेले के तीसरे दिन बाजार में भारी भीड़ रही। सरयू और गोमती बगड़ में लगी बाहरी व्यापारियों की दुकानों में खरीदार उमड़े। सस्ते सामान की खरीदारी करने के लिए लोग दुकानदरों से मोलभाव करते दिखे। नुमाइशखेत मैदान में लगे मनोरंजन के साधन झूले, चरखे, ऑक्टोपस का भी मेलार्थी भारी संख्या में रुख कर रहे हैं। नाव और हेलीकॉप्टर ने मेले के स्तर को काफी बढ़ा दिया है। 2500 रुपये का किराया होने के बावजूद लोग उत्साह के साथ हेलीकॉप्टर की सवारी कर रहे हैं। पहले दिन मात्र दो घंटे में हेलीकॉप्टर में 81 लोगों ने सवारी की थी। दूसरे दिन भी पूरे दिन हेलीकॉप्टर नगर के चक्कर काटता रहा। वहीं एकमात्र नाव होने के कारण नाव की सवारी के लिए लोगों को इंतजार भी करना पड़ रहा है। नुमाइशखेत मैदान में लगी विकास प्रदर्शनी में भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है। भोटिया बाजार से लोग अपनी पसंद के ऊनी उत्पाद और मसाले खरीद रहे हैं।
भोटिया प्रजाति के कुत्तों की भारी मांग
बागेश्वर। उत्तरायणी मेले में भोटिया प्रजाति के कुत्तों की हर साल मांग रहती है। इस बार भी इस प्रजाति के कुत्तों को खरीदारी के लिए लोग उमड़ रहे हैं। मल्खा डुर्गंचा से कुत्ते लेकर आए तिल राम ने बताया कि उनके पास बेहतरीन नस्ल के कुत्ते अलग-अलग दाम में उपलब्ध हैं। एक पिल्ले की कीमत साढ़े पांच हजार रुपये से 22 हजार तक है।
सांस्कृतिक मंच से रंगारंग कार्यक्रमों की रही धूम
बागेश्वर। उत्तरायणी मेले में नुमाइशखेत मैदान के मुख्य मंच में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम है। रात के समय स्टार नाइट और दिन के समय विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी और आमंत्रित दलों के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं। रंगारंग कार्यक्रमों का लुत्फ उठाने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं।
सोमवार को मुख्य मंच से दीनदयाल उपाध्याय पब्लिक स्कूल पुरड़ा, राजकीय जूनियर हाईस्कूल भतरौला, आनंदी एकेडमी बागेश्वर और कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा के विद्यार्थियों ने कुमाउनी और गढ़वाली गीतों पर मनोहारी नृत्य प्रस्तुत कर समां बांधा। दोपहर बाद सार्थक म्यूजिक कला मंत्र कांडा, मां भगवती ग्रुप पांखू, नेहा डांस एकेडमी बागेश्वर, राज बागेश्वरी सुर सरिता संगीत विद्यालय बागेश्वर के कलाकारों ने गीत और संगीत से कार्यक्रम में चार चांद लगाए। संस्कृति विभाग की ओर से गायक गोविंद पंवार और नैनीताल के बाल सितार वादक अमृत कुुमार ने भी अपनी कला से लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
प्रहलाद मेहरा और बिन्नी महर के नाम रही पहली शाम
कपकोट/बागेश्वर। कपकोट के मां बाराही मंदिर में आयोजित उत्तरायणी मेले के सांस्कृतिक संध्या की पहली शाम प्रसिद्ध लोक गायक प्रहलाद मेहरा और बिन्नी महर के नाम रही। गोविंद पंवार, नीलू जौहरी ने भी अपने गीतों का जादू बिखेरा। मेहरा ने कां छू तेरो जलेबी को डाब…, ऐ जा रे ऐ जा ऐजा तू म्यारा दानपुरा.. आदि गीत प्रस्तुत किए। अन्य कलाकारों ने भी अपनी गीत और संगीत से दर्शकों का मनोरंजन किया। स्नेहा कार्की डांस ग्रुप के कलाकारों ने मनमोहक नृत्य से लोगों को झूमने पर मजबूर किया। सोमवार को दिन के समय किशन महिपाल, कुंदन कोरंगा, मीना राणा ने अपने कई प्रसिद्ध गीत सुनाकर दर्शकों का मन मोहा। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बलवंत सिंह भौर्याल, नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू, चंपा आर्या, मनोहर राम, गीता ऐठानी, ईओ नवीन कुमार आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments