Thursday, November 28, 2024
Homeउत्तराखण्डदफ्तर में नहीं मिले आरटीओ, बाहर रेस्टोरेंट में मिली शराब

दफ्तर में नहीं मिले आरटीओ, बाहर रेस्टोरेंट में मिली शराब

हल्द्वानी। कुमाऊं कमिश्नर ने सोमवार को आरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। कार्यालय में आरटीओ (प्रशासन) के न मिलने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। कमिश्नर ने आरटीओ कार्यालय परिसर के बाहर शराब की बोतल मिलने, पेड़ों पर कपड़े सुखाने और गंदगी देख नाराजगी जताई। निरीक्षण में कार्यालय के पास रेस्टोरेंट में शराब की बोतलें मिलीं। एक कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में गड़बड़ी मिलने पर सील कर दिया गया।
कमिश्नर दीपक रावत ने औचक निरीक्षण के दौरान परिवहन अधिकारियों से पार्किंग में ड्राइविंग टेस्ट लेने की व्यवस्था पर सवाल उठाया। इस दौरान आवेदकों से बातचीत भी की। कमिश्नर ने आरटीओ प्रशासन के कार्यालय में उपस्थित न होने के संबंध में परिवहन अधिकारियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि विभागीय कार्यों से मुख्यालय गए हैं। इस मामले में आरटीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। कमिश्नर ने आरटीओ कार्यालय के बाहर निरीक्षण किया। दीवार से लगी दुकानों में गंदगी, अतिक्रमण और शराब की बोतल मिलने पर नाराजगी जाहिर की। एक दुकानदार पर जुर्माना भी लगाया। उन्होंने बिना लाइसेंस संचालित एक सीएससी को सील करने के निर्देश दिए। कार्रवाई के दौरान खलबली मची रही और एजेंट भाग खड़े हुए। कार्रवाई के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, आरटीओ (प्रवर्तन) नंद किशोर, एआरटीओ विमल पांडे आदि मौजूद थे। इधर, आरटीओ (प्रशासन) संदीप सैनी का कहना है कि विभागीय कार्यों से देहरादून स्थित मुख्यालय गए थे। कार्यालय परिसर के बाहर अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया जाएगा, जो भी कमी है, उसे सुधारा जाएगा।
आबकारी विभाग ने एक को गिरफ्तार किया
हल्द्वानी। कार्रवाई के दौरान आरटीओ कार्यालय के पास रेस्टोरेंटों की जांच भी हुई। इसमें शिवालिक रेस्टोरेंट की जांच की। इसमें शराब की कई बोतल बरामद हुई। इस मामले में आबकारी विभाग ने एक को गिरफ्तार किया है। कमिश्नर ने आरटीओ कार्यालय में सफाई को लेकर भी नसीहत दी। उन्होंने परिसर में लंबे समय से खड़ी गाड़ियों की समय से नीलामी करने के भी निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments