Wednesday, November 6, 2024
Homeउत्तराखण्ड23 से 26 जनवरी तक प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का अनुमान, जानें आज...

23 से 26 जनवरी तक प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का अनुमान, जानें आज कैसा है मौसम का मिजाज

उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के फिर सक्रिय होने के चलते तीन जिलों में बुधवार से मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जैसे जिलों में 20 जनवरी तक बारिश-बर्फबारी की संभावना है। वहीं, 23 से 26 जनवरी तक पूरे उत्तराखंड में जोरदार बारिश के साथ ही पहाड़ों में बर्फबारी का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता देखने को मिल रही है। अगले चौबीस घंटे में ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में जहां शीतलहर के साथ घना कोहरा छाने संभावना है। वहीं, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में बारिश-बर्फबारी हो सकती है, जो बीस जनवरी तक जारी रहेगी। वहीं, 23 जनवरी से अगले चार दिन मैदान से लेकर पहाड़ तक जोरदार बारिश के साथ ही उच्च हिमालयी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है।
पंतनगर, मुक्तेश्वर में 1.6 डिग्री रहा न्यूनतम तापमान
मौसम के बदले मिजाज के चलते मैदान से लेकर पहाड़ तक पारे में भारी गिरावट दर्ज की गई है। पंतनगर में अधिकतम तापमान 17.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री, मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 12.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि राजधानी दून में तापमान 18.3 व छह और टिहरी में 12-2.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चौबीस घंटे में दून में अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम पांच डिग्री पहुंचने का अनुमान है।
नई टिहरी और आसपास के क्षेत्र में चटक धूप खिली
धूप भवाली में धूप
रुद्रपुर में मौसम साफ
अल्मोड़ा में धूप खिली
रामनगर में खिली धूप
बाजपुर में हल्के कोहरे के साथ धूप
टनकपुर में हल्की धूप खिली
चंपावत में भी धूप खिली
लोहाघाट में चटक धूप खिली
बागेश्वर धूप

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments