Friday, November 29, 2024
Homeउत्तराखण्डअल्मोड़ा में होगी सीटी स्कैन जांच, बीमारी हुई तो उपचार कराने जाना...

अल्मोड़ा में होगी सीटी स्कैन जांच, बीमारी हुई तो उपचार कराने जाना होगा हल्द्वानी

अल्मोड़ा। स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के दावों के बाद भी जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का इंतजार है। हालात यह हैं कि यहां मरीजों का सीटी स्कैन तो हो रहा है लेकिन उन्हें उपचार के लिए मैदानी क्षेत्रों की ओर जाना पड़ रहा है। मेडिकल कॉलेज में करोड़ों रुपये की लागत से सीटी स्कैन मशीन लगा दी गई लेकिन यहां इस जांच के बाद सामने आई बीमारी का उपचार करने के लिए बेहद जरूरी न्यूरो के डॉक्टर का पद ही सृजित नहीं हो सका है। ऐसे में यहां से रोज न्यूरो संबंधी बीमारी से जूझ रहे 15 से अधिक मरीजों को रेफर किया जा रहा है।
जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा कर चार सौ पचास करोड़ रुपये से मेडिकल कॉलेज बनाया गया है लेकिन इसके बाद भी यहां के मरीज बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं का खामियाजा भुगतने के लिए मजबूर हैं। मेडिकल कॉलेज में करोड़ों रुपये की लागत से सीटी स्कैन मशीन लगा दी गई है। यहां हर माह न्यूरो संबंधी बीमारी से जूझते हुए 400 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। उनकी यहां सीटी स्कैन जांच तो हो रही है लेकिन बीमारी निकलने के बाद उन्हें उपचार के लिए मैदानी क्षेत्रों की ओर जाना पड़ रहा है। हैरानी की बात यह है कि यहां सीटी स्कैन मशीन लगाने के बावजूद न्यूरो संबंधी बीमारी के उपचार को बेहद जरूरी न्यूरो फिजिशियन और सर्जन का पद ही सृजित नहीं हो सका है। इस कारण यहां से रोज 15 से अधिक मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।
पद सृजन के लिए शासन को भेजा प्रस्ताव
अल्मोड़ा। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक यहां न्यूरो सर्जन और फिजिशियन के पद सृजन के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। ऐसे में अब गेंद शासन के पाले में है। प्रबंधन के मुताबिक यदि जल्द इसे स्वीकृति मिल गई तो यहां न्यूरो के डॉक्टर की तैनाती के प्रयास किए जाएंगे। मेडिकल कॉलेज में न्यूरो के डॉक्टरों के पद सृजित नहीं है जिसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। सीटी स्कैन रिपोर्ट पढ़ना रेडियोलॉजिस्ट का काम है। इसके बाद मरीज में न्यूरो संबंधी बीमारी पता चलती है तो उसे हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। – डॉ. सीपी भैंसोड़ा, प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments