Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डआंगनबाड़ी केंद्र में मिलीं फंगस लगीं गोलियां और लीकेज दवा

आंगनबाड़ी केंद्र में मिलीं फंगस लगीं गोलियां और लीकेज दवा

रुद्रपुर। क्षेत्र के एक आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए रखी गई दवाएं खराब मिलीं। प्राथमिक उपचार के किट में रखीं पट्टियां और रुई भी खराब थी। मामला संज्ञान में आने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) उदय प्रताप सिंह ने केंद्र में मिली खराब दवा बांटने पर रोक लगा दी है। इस केंद्र में नई किट भेजने की बात कही। उन्होंने जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में जांच कर खराब दवाइयां न बांटने के निर्देश दिए।
विकासखंड के गंगोली आंगनबाड़ी केंद्र में एक लाभार्थी बच्चे के लिए बुखार की दवा लेने गया था। केंद्र की संचालिका ने विभाग से मिले प्राथमिक उपचार के किट से दवा निकाली तो उसमें फफूंद लगी थी। खासी और बुखार रोकने के लिए दिए जाने वाली पीने वाली दवा की शीशियां भी लीक थीं। बच्चों के चोट लगने पर की जाने वाली पट्टी और रुई काली हो गई थी। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही यह किट केंद्र को भेजी गई थी। खराब दवा मिलने का मामला डीपीओ तक पहुंच गया। डीपीओ उदय ने बताया कि किट में पानी पड़ने से दवा और पट्टियां खराब हुईं थीं जिनको न बांटने के निर्देश सीडीपीओ और पर्यवेक्षक को दिए गए हैं। इस केंद्र को नई किट दी जाएगी। अन्य केंद्रों को भी इसके लिए आगाह किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments