Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डदेहरादून स्कूल के डायरेक्टर सहित तीन पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

देहरादून स्कूल के डायरेक्टर सहित तीन पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

बाजपुर। पुलिस ने होटल मैनेजमेंट कोर्स और इंटर्नशिप इंग्लैंड में कराने के नाम पर तीन लाख 75 हजार रुपये हड़पने के आरोप में देहरादून स्थित एक स्कूल के डायरेक्टर सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पीड़ित केलाखेड़ा के गांव लंकुरा निवासी बलवीर चंद ने बताया उसकी मौसेरी बहन के बेटे अनीस कुमार, दलीप कुमार ने देहरादून स्थित एक स्कूल के डायरेक्टर से सांठसांठ कर उसके बेटे विकास कांबोज को एक वर्ष पहले होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद इंग्लैंड में इंटर्नशिप कराए जाने का झांसा दिया था। उसने अपने बेटे विकास कांबोज को देहरादून स्कूल में एडमिशन दिला दिया। उन्हें स्कूल में पढ़ाई और विदेश भेजे जाने का कुल खर्च 6 लाख 50 हजार रुपये बताया। 28 मार्च 2019 को उसने शाखा वनबसा चंपावत स्थित कैंनरा बैंक खाते से 25 हजार रुपये स्कूल के खाते में भेजे थे।
6 मई 2019 को दो लाख रुपये और फिर विदेश भेजे जाने की कार्रवाई करने के नाम पर 18 नवंबर 2019 को स्कूल खाते में डेढ़ लाख रुपये भेजे थे। कोविड के चलते उसके बेटे विकास कांबोज को घर भेज दिया गया। कोरोना काल समाप्त होने पर इंटरनशिप के लिए भेजने पर आरोपी टालमटोल करते रहे। उसके बाद अनीस और दलीप ने फोन उठाना बंद कर दिया। पुलिस ने आरोपी अनीश कुमार निवासी कपूरथला पंजाब दलीप कुमार निवासी फाजिल्का पंजाब, विश्वास घई निवासी राजपुर रोड देहरादून, सुरभि राजपुर रोड देहरादून के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है। सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि चंपावत के वनबसा थाने में मूल केस दर्ज हुआ था। उच्चाधिकारियों के आदेश पर अब स्थानांतरण कर थाना केलाखेड़ा में केस दर्ज कर जांच एसआई गणेश पांडेय को सौंपी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments