रुद्रपुर। खेल विभाग ने बजट का रोना रोकर बंद किए खेल कैंपों को दोबारा शुरू करवा दिया है। अब 15 फरवरी तक खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही 28 खेल प्रशिक्षकों को चार माह के वेतन मिलने की उम्मीद जाग गई है। खेल विभाग ने बजट का प्रस्ताव बनाकर निदेशालय भेज दिया है। प्रदेश में खिलाड़ियों और खेलों के प्रति सरकार कितनी गंभीरता दिखा रही है। इसको लेकर 9 जनवरी को ऽ46 दिन पहले बंद हो गए 800 खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम के दरवाजे शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर छपने के बाद डीएम युगल किशोर पंत ने खेल विभाग के अधिकारियों से जवाब तलब किया। इसके साथ ही दोबारा खेल कैंपों को शुरू करवाने के निर्देश दिए।
खेल विभाग ने बजट नहीं होने का हवाला देकर जिले में एक जनवरी से ही मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम, काशीपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम, बाजपुर स्टेडियम व सितारगंज निर्मल नगर स्थित बैडमिंटन हॉल में विभिन्न खेलों के कैंप बंद करवा दिए थे। जबकि खेल कैंप शुरू होने का समय प्रति वर्ष 15 अप्रैल से लेकर 15 फरवरी तक रहता है। खेल कैंप बंद होने से विभाग में पंजीकृत जिले के 800 खिलाड़ी प्रभावित हुए। दोबारा खेल कैंप शुरू होने से खेल विभाग में अनुबंध में रखे गए 28 खेल प्रशिक्षकों को भी 15 फरवरी तक वेतन मिल सकेगा। इससे खेल प्रशिक्षकों में खुशी और राहत है। जिलाधिकारी ने 15 फरवरी तक खेल कैंपों को शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं। इसके साथ ही खेल प्रशिक्षकों के चार माह के वेतन के लिए निदेशालय से बजट की मांग की गई है। बजट मिलते ही तुरंत खेल प्रशिक्षकों को वेतन दे दिया जाएगा। – निर्मला पंत, प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी।