खटीमा। नाप जोख के तहत जब्त प्रकाष्ठ को रिलीज कराने की मांग को लेकर वन व्यवसायियों ने वनक्षेत्राधिकारी का घेराव किया और जब्त प्रकाष्ठ की अविलंब वापसी को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छह माह से जब्त प्रकाष्ठ के कागजात जमा करने एवं रखरखाव के अभाव में प्रकाष्ठ के सड़ने व गलने की आशंका व्यक्त की है। वन व्यवसायियों ने ज्ञापन में अविलंब प्रकाष्ठ को वापस नहीं करने पर आंदोलन चलाने एवं न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की चेतावनी भी दी है।
बड़ी संख्या में रेंज कार्यालय पहुंचे वन व्यवसायियों ने रेंजर महेश चंद्र जोशी का घेराव किया और छह माह पूर्व नाप जोख के नाम पर उनके टालों की लकड़ी जब्त करने तथा कागजात जमा कर लेने और जब्त लकड़ी उन्हीं के सुपुर्द कर लेने की जानकारी दी। वन व्यवसायियों ने रेंजर जोशी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि उनकी ओर से जब्त लकड़ी को क्षेत्र के किसानों से खरीदने और उसके कागज सही होना बताया है। उन्होंने लगातार मांग के बाद भी उनका जब्त प्रकाष्ठ रिलीज नहीं करने पर नाराजी व्यक्त की है। ज्ञापन सौंपने वालों में संजय, शाहदत हुसैन, दयाकिशन भट्ट, हरीश तिवारी, चारू तिवारी, राहुल कुकरेती, मतलूब हुसैन, एके, मोहन लाल शर्मा, रविंद्र कापड़ी, कुलवंत सिंह, जाहिद, फरीद आदि थे।