खटीमा। राजस्व विभाग एवं नगर पालिका की टीम ने उपजिलाधिकारी की देखरेख में मारे गए छापे के दौरान लगभग 85 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक पकड़ी गई। टीम ने एक लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया है। एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट की देखरेख में टीम ने स्टेशन रोड अंश डिस्पोजल सेंटर पर छापा मारा। टीम ने लगभग 85 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद की। टीम को इस दौरान बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। तहसीलदार शुभांगिनी ने बताया कि दुकान स्वामी मनीष पर एक लाख रूपये का जुर्माना ठोका गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से व्यापारियों में अफरा-तफरी मची रही। इस दौरान नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह सजवाण, ईओ गुरमीत सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, खुशबुद्दीन, सूरज सिंह राणा आदि थे
राजस्व विभाग और नगर पालिका टीम ने 85 किलोग्राम पॉलिथिन जब्त की, एक लाख का ठोका जुर्माना
RELATED ARTICLES