Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डकांडा-जेठाई मार्ग में फंसा ट्रक, 17 घंटे ठप रहा यातायात

कांडा-जेठाई मार्ग में फंसा ट्रक, 17 घंटे ठप रहा यातायात

कांडा/बागेश्वर। कांडा-जेठाई मार्ग में खड़िया से भरा ट्रक गधेरे में फंसने से 17 घंटे तक यातायात बाधित हो गया। क्षेत्र के कई गांवों से कांडा बाजार आने वालों की मुश्किलें बढ़ गई। ग्रामीण इलाकों से आने वाले वाहन और स्कूल बस भी कई घंटों तक सड़क में ही फंसी रही। स्कूली बच्चों को दूसरी गाड़ियों से स्कूल भेजा गया।
शुक्रवार की शाम करीब सात बजे बंगचूड़ी से ट्रक कांडा की ओर आ रहा था। ट्रक के टायर जेठाई के पास गधेरे में सड़क पर धंस गए। ग्रामीणों के अनुसार गधेरे के पास सड़क में धंसाव हो रहा है। सड़क के बीचों-बीच ट्रक फंसने से क्षेत्र की आवाजाही बाधित हो गई। शनिवार को भी यातायात बाधित रहने के कारण सड़क पर आने-जाने वाले वाहन फंस गए। क्षेत्रवासियों ने बताया कि कांडा आने के लिए एक मात्र सड़क होने के कारण करीब 15 गांवों से आने-जाने वाले वाहन फंस गए। एसडीएम मोनिका ने बताया कि स्कूल बस में आने वाले विद्यार्थियों को दूसरे वाहन से लाया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर 12 बजे यातायात बहाल हो गया। सड़क पर यातायात बहाल होने से क्षेत्र के लोगों और वाहन संचालकों ने राहत की सांस ली है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments