चोरगलिया (नैनीताल)। उत्तराखंड जल विद्युत निगम के सहयोग से उत्तराखंड की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रभात तारा स्कूल पचुवाखेड़ा में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि भाजपा नेता सुरेश भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड संस्कृति की विश्व में अलग पहचान है। कहा ऐसे आयोजनों से युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति को जानने-पहचाने को मौका मिलता है। देववाणी परोपकार मिशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सिडकुल के आरएम रविंद्र सिंह ने किया। इसमें आठ विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पर प्रभात तारा विद्यालय चोरगलिया और इंपीरियल पब्लिक स्कूल गौलापार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों टीमों को 5100 रुपये द्वितीय पुरस्कार हेरिटेज पब्लिक स्कूल चोरगलिया को 2100 रुपये के साथ ही शील्ड और प्रमाणपत्र दिया गया। जीडीजेएम स्कूल चोरगलिया, हीरा कुंवर विद्यालय गौलापार, वेंडी पब्लिक स्कूल गौलापार और सरस्वती शिशु मंदिर चोरगलिया आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल, ग्राम प्रधान नंदन बोरा, दीपू चौसाली, उर्वादत्त जोशी, चंद्र सिंह स्याला, प्रहलाद सिंह, चोरगलिया थानाध्यक्ष हरेंद्र सिंह नेगी, मोहन सिंह चौहान, ईश्वर सुयाल, पुष्पा सिस्टर, निहारिका वर्मा, लता सुयाल आदि मौजूद थीं।
स्कूली बच्चों ने पेश किए रंगारंग कार्यक्रम
RELATED ARTICLES