Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डयुवा, महिला व बुजुर्गों ने दौड़ से जीता हर किसी का दिल

युवा, महिला व बुजुर्गों ने दौड़ से जीता हर किसी का दिल

खटीमा। सर्राफ पब्लिक स्कूल में रन टू लिव की ओर से आयोजित दस एवं पांच किमी मैराथन में विभिन्न वर्गों में प्रशांत, रीमा, चरण, शांति एवं आमिर, अर्पिता, ललित, विनीता ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में लगभग एक हजार प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। रविवार को सर्राफ पब्लिक स्कूल में रन टू लिव की ओर से आयोजित मैराथन का शुभारंभ एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट, अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही शीतल राज, अंतरराष्ट्रीय धावक व डिप्टी डायरेक्टर खेल निदेशालय सुरेश पांडे, ओलंपियन राजेंद्र सिंह रावत, सीएमडी फाइबर फैक्टरी आरसी रस्तोगी, पॉलीप्लेक्स फैक्टरी के संजीव मित्तल, ईस्टर फैक्टरी के बीएस यादव, विजय शुक्ल, भरत परमार, प्रधानाचार्य प्रकाश कुमार व रन टू लिव सचिव हरीश तिवारी ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर किया। सचिव तिवारी ने कहा कि युवाओं में नशे की लत बढ़ती जा रही है जिससे समाज व राष्ट्र कमजोर बनता जा रहा है। प्रतियोगिता कराने का मुख्य उद्देश्य ही लोगों को इस तरह की आदतों से बचाना है।
प्रतियोगिता चार श्रेणी में आयोजित की गई। पांच किमी जूनियर बालक वर्ग में मो. आमिर, प्रवीन कुमार, नीरज नेगी, बालिका वर्ग अर्पिता श्रीवास्तव, जाहनवी राय, मानसी जोशी, सीनियर बालक वर्ग में ललित सिंह, पवन सिंह रायसवाल, मोहम्मद फुरकान, सीनियर बालिका वर्ग में विनीता गुर्जर, अंकिता बोहरा, कंचन लोधियाल क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
दस किमी मैराथन में पुरुष वर्ग में प्रशांत, प्रमोद सिंह, पंकज पटेल, महिला वर्ग में रीमा पटेल, अर्पिता सैनी, रूबी कश्यप, दस किमी पुरुष वेटरंस चरण सिंह, मुकेश राणा, नंदन सिंह तथा महिला वेटरंस में शांति देवी, मुन्नी देवी, नीमा बिष्ट क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयोजक मंडल की ओर से विजेताओं को नकद धनराशि एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। वहां उप राजस्व निरीक्षक नरेंद्र गहतोड़ी, सीए अजय अग्रवाल, जीवन धामी, तरुण ठाकुर, डॉ. आरिफ खान, कला कापड़ी, रोहणी बिष्ट, पवन निकोलस आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments