Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डचीनी मिल ने किया गन्ना किसानों को दस करोड़ से अधिक भुगतान

चीनी मिल ने किया गन्ना किसानों को दस करोड़ से अधिक भुगतान

सितारगंज। दि किसान सहकारी चीनी मिल ने गन्ना आपूर्ति करने वाले सितारगंज, खटीमा व नैनीताल जिले के किसानों का सात दिसंबर तक का करीब 10.67 करोड़ से अधिक का बकाया भुगतान कर दिया है। अभी मिल पर करीब 23 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है। गन्ना एवं चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा ने गन्ना समितियों के सचिवों को किसानों के भुगतान के चेक दिए। कैबिनेट मंत्री सौरभ ने कहा कि सरकार किसानों के हित में काम कर रही है। उनका ध्येय क्षेत्र की चीनी मिल को बेहतर ढंग से संचालित कराना है ताकि, किसान लाभ उठा सकें। मंगलवार को गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री बहुगुणा ने मिल की ओर से किसानों को दस करोड़ से अधिक का भुगतान कर दिया। जीएम राजीव लोचन शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष 18 नवंबर से सात दिसंबर तक 306917 क्विंटल गन्ने की खरीद की गई। इसमें सितारगंज के किसानों से एक लाख 28843 क्विटंल, खटीमा के किसानों से 174517 क्विंटल व हल्द्वानी के काश्तकारों से 3556 क्विंटल गन्ना क्रय किया गया। बताया कि अभी तक मूल्य घोषित न होने की वजह से किसानों को पिछले गन्ना मूल्य 355 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है। बताया कि मिल के पेराई सत्र में पांच लाख 42000 क्विंटल गन्ने की पेराई की गई और मिल ने 36 हजार 520 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया जो कि पिछले वर्ष के सापक्षे वर्ष 2022-23 के पेराई का आंकड़ा दोगुना है। इस बार एक लाख 11 हजार 160 क्विंटल चीनी का उत्पादन हुआ। कैबिनेट मंत्री ने चीनी मिल के अच्छे तकनीकी परिणामों पर मिल के प्रधान प्रबंधक शर्मा, मनोहर भट्ट समेत मिल स्टॉफ की प्रशंसा की। मंत्री ने कहा कि गन्ना किसानों को उपज के बेहतर दाम देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उनके भुगतान में कोई कमी नही आने दी जाएगी। उन्होंने किसानों से क्षेत्र में और गन्ने की पैदावार को और बढ़ाने की अपील की। वहां मंडी समिति के चेयरमैन अमरजीत सिंह कटवाल, पूर्व गन्ना चेयरमैन उपकार सिंह बल, भाजपा नेता गुरजीत सिंह, मुख्य गन्ना अधिकारी ऋषिपाल सिंह आदि थे। इधर, चीनी मिल की ओर से खटीमा गन्ना समिति के बकाया अंशदान 42 लाख रुपये में से करीब 25 लाख रुपये समिति को भुगतान किया गया।
गन्ना किसानों के भुगतान के लिए मिले छह करोड़
खटीमा। खटीमा-मझोला सहकारी गन्ना विकास समिति को इस बार किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान के लिए छह करोड़ तीन लाख 41 हजार सात सौ रुपये का एक मुश्त भुगतान हुआ है। इस राशि से गन्ना किसानों को 17 दिसंबर 2022 तक भुगतान चुकता होगा। इसके अतिरिक्त चीनी मिल सितारगंज से खटीमा-मझोला सहकारी गन्ना विकास समिति को 25 लाख रुपये का विकास कमीशन के मद का प्राप्त हुआ है। खटीमा-मझोला सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव गांधी राम सिंह ने बताया कि इस राशि का प्रयोग कर्मचारियों के वेतन मद में किया जाएगा। पशुपालन, डेरी एवं गन्ना विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयास से जहां चीनी मिल सितारगंज को चालू कर गन्ना उत्पादकों को गन्ने की खेती में प्रोत्साहन मिला। वहीं छह करोड़ तीन लाख 41 हजार 717 रुपये गन्ने के बकाए का भुगतान भी हुआ। खटीमा-मझोला सहकारी गन्ना विकास समिति के अध्यक्ष भगवंत सिंह खालसा एवं सचिव सिंह ने कबीना मंत्री सौरभ बहुगुणा एवं सीएम धामी का आभार व्यक्त किया है। भुगतान मिलने से गन्ना किसानों के साथ ही समिति के कर्मचारियों में खुशी का माहौल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments