Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डराहुल और शिल्पा की लव स्टोरी का क्या था सच, दोनों के...

राहुल और शिल्पा की लव स्टोरी का क्या था सच, दोनों के परिजनों की इन बातों ने उलझाया

शिल्पा ने अपने मायके में भी कभी राहुल का जिक्र नहीं किया था। यही कारण है कि उसके परिजनों को भी इस प्रेम प्रसंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। शिल्पा के पति से बात करने के लिए पुलिस ने उसे बुलाया। लेकिन, देर रात तक वह पुलिस के पास नहीं पहुंचा था। इधर, दोनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है, जिसमें संदिग्ध जहर के कारण मौत होना दर्शाया गया है। विस्तृत जानकारी के लिए डॉक्टरों की सलाह पर विसरा सुरक्षित रखा गया है। धर्मपुर के स्थित कब्रिस्तान वाली गली के एक घर में राहुल और शिल्पा की लाशें मिली थीं। दोनों को एक साथ देखकर परिजन भी भौचक्के रह गए थे। क्योंकि, राहुल के कमरे में शिल्पा कैसे पहुंची इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। न ही राहुल के परिजनों को शिल्पा के बारे में कोई जानकारी थी। राहुल ने कभी शिल्पा का जिक्र अपने परिजनों से नहीं किया था। शुरूआती पड़ताल में दोनों के प्रेम प्रसंग होने की जानकारी तो मिली थी, लेकिन पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई थी।
साढ़े तीन साल पहले हुई थी शादी
इस क्रम में मंगलवार को पुलिस शिल्पा के घरवालों से मिलने पहुंची थी। पुलिस के अनुसार वहां गमगीन माहौल में परिजनों से ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई। हालांकि, थोड़ी बहुत जानकारी में पता चला है कि शिल्पा ने भी कभी राहुल का जिक्र अपने मायके वालों से नहीं किया था। शिल्पा की साढ़े तीन साल पहले शादी हुई थी और ससुराल भी मायके के पास है। ऐसे में पुलिस को अंदेशा है कि उसके पति को शिल्पा और राहुल के बारे में जरूर पता होगा। इसके लिए पुलिस ने उसके पति को बुलाया, लेकिन वह थाने नहीं पहुंचा था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments