Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डउत्तराखंड से लाइव जुड़े करीब 10 लाख छात्र, सीएम धामी ने भी...

उत्तराखंड से लाइव जुड़े करीब 10 लाख छात्र, सीएम धामी ने भी छात्रों संग सुना संवाद

प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में आज राज्य के 10 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जो कार्यक्रम से लाइव जुड़े। 9 वीं से 12 वीं तक के इन छात्रों के लिए सभी विद्यालयों में आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थीं। प्रदेश के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के साथ ही पथरीबाग चौक स्थित एसजीआरआर लक्ष्मण इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई मंत्रियों ने भी छात्रज्ञें के साथ संवाद सुना। वहीं, राज्यपाल भी कार्यक्रम से जुड़े। इसके अलावा मंत्री, सांसद, विधायक, राज्य के पद्म पुरस्कार प्राप्तकर्ता, शिक्षा, कला एवं संस्कृति से जुड़े महानुभाव, नगर निगमों, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के जनप्रतिनिधि भी राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से इस कार्यक्रम में जुड़े। राज्य के लगभग 5500 शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में यह कार्यक्रम संचालित हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments