नैनीताल। सप्ताहांत में नगर के दर्शनीय स्थल सैलानियों से गुलजार रहे। इस दौरान देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे पर्यटकों ने नौकाविहार का लुत्फ उठाया। इसके साथ ही पर्यटक स्थलों का भ्रमण किया। नगर में वीकेंड पर एक बार फिर सैलानियों की चहलपहल बढ़ गई। इधर यहां सुबह से ही पर्यटकों का आने सिलसिला शुरू हो गया था जो देर शाम तक जारी रहा। नैनीताल पहुंचे सैलानी देर शाम तक नैनीझील में नौकायन का लुत्फ उठाते हुए नजर आए। इसके साथ ही हिमालय दर्शन, स्नोव्यू, वाटर फॉल, केव गार्डन, नैनीताल के चिड़ियाघर समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर खासी चहलपहल रही। साथ ही पर्यटकों ने मालरोड की सैर भी की।