हल्द्वानी। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, फोरलेन, हाईकोर्ट और ग्रेटर हल्द्वानी शहर बसाने की सुगबुगाहट से ही गौलापार क्षेत्र में जमीन की खरीद-फरोख्त बढ़ गई है। दो साल से गौलापार क्षेत्र में जमीन के दामों में भारी उछाल दर्ज किया गया है। 2022 में 1564 लोगों ने गौलापार में जमीन खरीदी है। यहां अवैध रूप से भी कालोनियां काटी जा रही हैं। प्राधिकरण के अनुसार वहां करीब आठ कालोनियां काटी गई हैं। रजिस्ट्रार कार्यालय के आंकड़ों पर गौर करें तो गौलापार क्षेत्र में जमीन की खरीद-फरोख्त का आंकड़ा पता चलता है। कार्यालय के अनुसारए वर्ष 2020 में यहां 658, 2021 में 1101 और 2022 में 1564 रजिस्ट्री हुईं। इस हिसाब से हर वर्ष गौलापार क्षेत्र में जमीन की खरीद बढ़ रही है। उधर अभी कई ऐसी जमीनें भी हैं जहां कॉलोनियां काटी गई हैं लेकिन जमीन बिक नहीं पाई हैं। प्राधिकरण के आंकड़ों के अनुसार, गौलापार में आठ जगह अवैध कालोनियां काटी गई हैं। अभी सर्वे का काम चल रहा है।
प्रशासन ने नहीं लगाई लगाम तो हल्द्वानी की तरह ही हो जाएगा अनियोजित विकास
हल्द्वानी। जिला प्रशासन ने गौलापार क्षेत्र में अभी से अवैध कॉलोनियों और जमीन की खरीद-फरोख्त पर लगाम नहीं लगाई तो गौलापार में भी हल्द्वानी की तरह अनियोजित विकास हो जाएगा जबकि शासन ने गौलापार क्षेत्र में विकसित टाउनशिप बनाने के लिए इसका चुनाव किया है। अभी वहां जो कॉलोनियां काटी जा रही हैंए वहां की सड़कें 10 फीट से लेकर 15 फीट तक चौड़ी हैं। इसके अलावा वहां पेयजल, बिजली की भी कोई व्यवस्था नहीं है। जिला प्रशासन गौलापार क्षेत्र में लगातार नजर बनाए हुए है। प्राधिकरण को अवैध कालोनियों पर कार्रवाई के लिए कहा गया है। गौलापार का सुनियोजित विकास किया जाएगा। – धीराज सिंह गर्ब्याल, डीएम नैनीताल।
गौलापार में बढ़ी जमीन की खरीद-फरोख्त
RELATED ARTICLES