धारचूला (पिथौरागढ़)। शिक्षिका सावित्री कुटियाल ने अपने पति स्व. डॉ. निरंजन सिंह कुटियाल की स्मृति में संयुक्त अस्पताल धारचूला को अल्ट्रासाउंड मशीन भेंट की है। लोगों ने उनके प्रयासों की सराहना की है। शिक्षिका कुटियाल और उनके पुत्र सौरव सिंह कुटियाल ने स्व डॉ. निरंजन सिंह कुटियाल की स्मृति में परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी, एसडीएम दिवेश शाशनी और परिजनों की उपस्थिति में अस्पताल के प्रभारी डॉ. एमके जायसवाल को अल्ट्रासाउंड मशीन भेंट की। इस अवसर पर परिवहन सचिव ह्यांकी ने कहा कि स्व. डॉ. निरंजन कुटियाल सीएमएस पद से सेवानिवृत्त होने के बाद अपने नगर में ही क्लीनिक खोलकर बहुत कम फीस में अल्ट्रासाउंड और उपचार करते थे जिससे सीमांत के गरीब लोगों को काफी राहत थी। दो साल पहले अचानक उनका निधन होने के बाद परिजनों ने अल्ट्रासाउंड मशीन को जनहित कार्य के लिए अस्पताल को उपहार स्वरूप देने का निर्णय लिया।
अस्पताल प्रभारी डॉ. जायसवाल ने कुटियाल परिवार का आभार प्रकट किया। रं यूथ फोरम अध्यक्ष हरीश सिंह कुटियाल ने कहा की स्व. डा. कुटियाल सेवानिवृत्त के बाद भी जनहित के कार्य करते थे। इस मौके पर अमृता ह्यांकी, प्रज्ञा ह्यांकी कुटियाल, अशोक नबियाल, कृष्णा गर्ब्याल, दीपक रोंकली, डिगर कुटियाल, हरीश कुटियाल, बिशन कुटियाल, सोमी नबियाल आदि मौजूद रहे।
संयुक्त अस्पताल धारचूला को भेंट की अल्ट्रासाउंड मशीन
RELATED ARTICLES